Mindful AI Lab: महिला ने की 4 साल के बच्चे की हत्या, शव को बैग में लेकर पहुंची बेंगलुरु

9 साल की सूचना सेठ स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है। बीती 6 जनवरी को सूचना अपने बेटे के साथ गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में आई थी। जिसके बाद सोमवार को उसने अकेले होटल से चेक-आउट किया था।

Mindful AI Lab: महिला ने की 4 साल के बच्चे की हत्या, शव को बैग में लेकर पहुंची बेंगलुरु

Mindful AI Lab: बेंगलुरु में एक स्टार्टअप कंपनी की मालकिन ने गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी, इसके बाद महिला बेटे के शव को बैग में भरकर बेंगलुरु पहुंच गई। गोवा पुलिस के द्नारा दी गई जानकारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

माइंडफुल AI लैब की फाउंडर 

39 साल की सूचना सेठ स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है। बीती 6 जनवरी को सूचना अपने बेटे के साथ गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल (Sol Banyan Grande Hotel) में आई थी। जिसके बाद सोमवार (8 जनवरी) को उसने होटल से चेक-आउट किया था।

पति से तलाक की वजह से उठाया कदम

हालांकि पुलिस ने इस हत्या की वजह नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है पति से तलाक की वजह से सूचना ने बेटे को मारने का यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार सूचना के एक्स हस्बैंड फिलहाल इंडोनेशिया में हैं और गोवा पुलिस ने उन्हें भारत आने के लिए कहा है।

रूम में मिले खून के धब्बे

गोवा पुलिस ने बताया कि सोमवार को उन्हें होटल की तरफ से घटना की जानकारी मिली थी। होटल वालों ने कहा कि जब होटल स्टाफ रूम में सफाई करने पहुंचा तो उसने वहां खून के धब्बे दिखे, जिसकी स्टाफ ने होटल मैनेजमेंट को जानकारी दी। वहीं इसके बाद होटल मैनेजमेंट ने गोवा पुलिस को बुलाया और मामले की छानबीन शुरु हुई।

चेकआउट के समय नहीं दिखा बेटा

पुलिस ने CCTV चेक किया, जिसमें सूचना अपने बेटे के साथ होटल में आती दिखती है। हालांकि, चेक आउट के वक्त वह अकेली थी। इसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आई।

टैक्सी से पहुंची बेंगलुरु

होटल के स्टाफ ने बताया कि सोमवार को महिला अपने कमरे से अकेले बाहर निकली और बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। स्टाफ ने टैक्सी बुलाई, जिसके बाद सूचना अपना सामान लेकर बेंगलुरु के लिए निकल गई।