Varanasi News: नए साल के पहले दिन वाराणसी में हुई दो हत्याएं

वाराणसी जिले में नए साल के पहले दिन दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। आज सोमवार 1 जनवरी की सुबह कैंट इलाके में स्थित चर्च कंपाउंड में 50 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं रविवार देर रात लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे पर स्थित एक लान में चल रही न्यू ईयर पार्टी में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Varanasi News: नए साल के पहले दिन वाराणसी में हुई दो हत्याएं

Varanasi News: वाराणसी जिले में नए साल के पहले दिन दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। आज सोमवार 1 जनवरी की सुबह कैंट इलाके में स्थित चर्च कंपाउंड में 50 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं रविवार देर रात लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे पर स्थित एक लान में चल रही न्यू ईयर पार्टी में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

क्या है पूरा मामला

झारखंड के गुमला की रहने वाली विक्टोरिया, कैंट इलाके में स्थित चर्च कंपाउंड के स्टाफ क्वार्टर में अपनी बहन रेटीना के साथ रहती थी। औ चर्च में ही साफ-सफाई का काम करती थी। आज सुबह 7.30 वह अपने क्वार्टर से चर्च की ओर निकली थी। हालांकि कुछ देर बाद चर्च कंपाउड से चीखने की आवाज आई जिसके बाद घटना की जानकारी हुई।

पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप 

नए साल के पहले दिन शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में ऐसी सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कैंट थाने की पुलिस डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। 

महिला से जबरदस्ती की आशंका

पुलिस ने प्राथमिक छानबीन में आशंका जताई है कि महिला से जबरदस्ती करने के प्रयास में असफल होने पर उसकी हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस को एक ट्राली चालक पर शक है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

गार्ड ने भिजवाया अस्पाताल

चर्च के गार्ड विवेक ने बताया कि वह विक्टोरिया की चीख सुनकर उसके कमरे की ओर गया तो उसे खून से लथपथ पाया। इसके बाद उसने आनन-फानन में विक्टोरिया को जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने के चलते उसे बीएचयू रेफर किया गया था हालांकि जिला अस्पताल से बीएचयू अस्पताल ले जाए जाते समय विक्टोरिया की मौत हो गई।

वकील की हुई हत्या

बता दें कि इससे पहले वाराणसी में नए साल की रात एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 31 दिसंबर की देर रात उसके मकान के सिक्योरिटी गार्ड ने ही मामूली विवाद के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोग अधिवक्ता को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।