Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी टनल हादसे को हुए 100 से ज्यादा घंटे, मजदूरों को निकालने के लिए मंगाई गई आधुनिक मशीन
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 40 मजदूरों को फंसे हुए 100 से ज्यादा घंटे हो चुके हैं, लेकिन मजदूरों की जान पर अब भी बनी हुई है। प्रशासन के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।
Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 40 मजदूरों को फंसे हुए 100 से ज्यादा घंटे हो चुके हैं, लेकिन मजदूरों की जान पर अब भी बनी हुई है। प्रशासन के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। वहीं खबर है कि सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए दिल्ली से एयरफोर्स के विमानों के जरिये एक भारी अत्याधुनिक ऑगर मशीन मंगवाई गई है। जानकारी के मुताबिक सेना की अति आधुनिक मशीन ऑगर को राज्य सरकार के अनुरोध पर और पीएमओ के आदेश पर उपलब्ध कराई गई है।
वहीं इस मामले को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य सचिवालय में सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा बैठक की।
ऑगर मशीन की पहली खेप सिलक्यारा सुरंग पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन मशीनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। वहीं जानकारी मिली है कि ऑगर मशीन के हिस्सों की पहली खेप सिलक्यारा सुरंग पर पहुंच गई है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की सहायता भी ली जा रही है।
खराब मशीन के कारण बाधित हुआ था बचाव कार्य
बीते मंगलवार रात को सुरंग में हुए भूस्खलन के चलते एस्केप टनल बनाने के लिए की जा रही ड्रिलिंग को रोकना पड़ा था। इसके बाद ड्रिलिंग के लिए लाई गई ऑगर मशीन भी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से बचाव कार्य को रोकना पड़ा था।
तबीयत बिगड़ी, तो पाइप के जरिये दवा भेजी
सुरंग के अंदर फंसे एक मजदूर की तबियत मंगलवार देर रात खराब होने लगी थी, मजदूर को चक्कर आने और उल्टी होने की जानकारी मिलते ही बाकी मजदूर भी परेशान हो गए, वहीं डॉक्टरों की सलाह पर सूरंग के भीतर मजदूर को पाइप के जरिये दवा भेजी गई।
मजदूरों ने किया हंगामा
वहीं जानकारी मिली कि कुछ मजदूरों में बुखार, बदन दर्द और घबराहट की शिकायतें हैं। उनके लिए भी पाइप के जरिये दवाएं और दवा को लेने का तरीका एक पर्चे पर लिखकर मजदूरों को भेजा गया। सूरंग के भीतर फंसे मजदूरों की हालत बिगड़ने की खबर जब उनके साथियों को मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया।
सीएम ने लिया रेस्क्यू का अपडेट
सीएम पुष्कर सिंह धामी इंदौर से देर रात देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंचते ही उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया और मुख्य सचिव को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
बचाव कार्य में लगीं केंद्रीय एजेंसियां
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव कार्य में केंद्रीय एजेंसियां भी लगी हुई हैं। राज्य सरकार के सभी विभागों से सभी प्रकार का सहयोग एजेंसियों को मिल रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से भी लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया जा रहा है।
सुरंग में फंसे श्रमिकों को जल्द ही सकुशल निकाला जाए- सीएम
मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों में लगी केंद्रीय एजेंसियों की टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द और सकुशल निकालने के निर्देश दिये हैं। सीएम ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों के परिवारों से लगातार संपर्क के लिए प्रशासन ने फोन नंबर जारी किए हैं।