UPSC CSE Result 2023: देखें यूपीएसी के टॉप 10 टॉपर्स, जानिए किस किस ने बनाई जगह
संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल 2023 की इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है। वहीं अनिमेश प्रधान ने दूसरी और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है। यूपीएससी परीक्षा-2023 में इस बार 1016 उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया गया है।
UPSC CSE-2023 Top 10: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल 2023 की इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है। वहीं अनिमेश प्रधान ने दूसरी और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है। यूपीएससी परीक्षा-2023 में इस बार 1016 उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस रिजल्ट में जनरल कैटेगरी के 347, ओबीसी 303, एससी 165, ईब्ल्यूएस 115 और 86 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं। यूपीएससी परीक्षा-2023 के 10 टॉपर्स के बारे में जानते है-
1- लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
UPSC CSE Result 2023 : यूपीएससी सीएसई 2023 के फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने टॉप किया है। वे पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य यूपी में लखनऊ के अलीगंज में रहते हैं। उन्होंने सिटी मोंटेसरी स्कूल अलीगंज से पढ़ाई की हैं। उन्होंने 2019 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। यूपीएससी टॉपर बने आदित्य ने कई प्राइवेट कंपनियों में नौकरी की है। इससे पहले उन्होंने आईपीएस की उत्तीर्ण की थी, वे हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे है। वहीं यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में उन्होंने एक बार फिर यह परीक्षा पास की और टॉपर बने।
2-- ओडिशा के अनिमेश प्रधान ने हासिल किया दूसरा स्थान
यूपीएससी सीएसई 2023 के फाइनल रिजल्ट में दूसरे नंबर पर ओडिशा के अनिमेश प्रधान (Animesh Pradhan) हैं। अनिमेश इस वक्त इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड में ग्रेड 'ए' के अधिकारी हैं। अनिमेष इंडियन ऑयल की रणनीतिक सूचना प्रणाली में सूचना प्रणाली अधिकारी भी हैं। अनिमेश प्रधान ने ओडिशा में डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद 2021 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई की।
3- तेलंगाना की अनन्या को पहले प्रयास में मिली सफलता
2023 यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में तीसरी टॉपर डोनुरु अनन्या रेड्डी (Donuru Ananya Reddy) हैं। वह तेलंगाना के महबूबनगर की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से भूगोल में स्नातक किया है। अनन्या रेड्डी ने अपने पहले अटेम्प में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है।
4- पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने प्राप्त किया चौथा स्थान
पीके सिद्धार्थ रामकुमार (PK Siddharth Ramkumar) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चौथी रैंक हासिल की है। वह केरल के रहने वाले हैं। वह यूपीएससी सीएसई 2023 में राज्य के टॉपर भी हैं। यह उनका चौथा प्रयास था। फिलहाल, वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। पीके सिद्धार्थ ने पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 121 वीं रैंक प्रात्प की थी। पीके सिद्धार्थ ने अगस्त 2019 में केरल विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में ही पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी। लेकिन उन्हें प्रारंभिक परीक्षा में भी असफलता मिली थी।
5- रूहानी ने हासिल की पांचवी रैंक
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में रूहानी (spiritual) ने पांचवी रैंक हासिल की है। रूहानी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं। इससे पहले रूहानी दो बार यूपीएससी सर्विस क्रैक कर चुकी हैं। रूहानी साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में कामयाब रहीं और उस समय उन्हें आईईएस मिला। रूहानी अपने तीन साल के सर्विस में 2 साल तक नीति आयोग में तैनात रही हैं। आईईएस ऑफिसर बनने के बाद भी रूहानी 2022 में फिर यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई। उनकी मेहनत रंग लाई और वे दूसरी बार भी परीक्षा में कामयाब रही। दूसरी बार उन्होंने 159 वीं रैंक हासिल की। फिलहाल, रूहानी हैदराबाद में आईपीएस सर्विस की ट्रेनिंग ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक, रूहानी को यूपी कार्डर मिला है।
6- सृष्टि डबास को मिली छठी रैंक
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में सृष्टि डबास (Srishti Dabas) ने छठी रैंक हासिल की है। सृष्टि डबास दिल्ली की रहने वाली है। उनकी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन दिल्ली से ही हुई। सृष्टि ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपना सपना जिद्द से पूरा किया है। सृष्टि डबास इस समय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कर्मचारी हैं और आरबीआई मुंबई में तैनात हैं। सृष्टि डबास आरबीआई में मानव संसाधन में तैनात हैं और वह बैंक में सभी कर्मचारियों के कामकाज की देखभाल करती हैं। सृष्टि डबास ने नौकरी करते हुए अपनी यूपीएससी की तैयारी रात में की है। सृष्टि दिन में अपनी नौकरी करती थीं और रात में यूपीएससी की तैयारी करती थीं।
7- अनमोल राठौड़ ने हासिल किया 7वां स्थान
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में अनमोल राठौर (Anmol Rathore) ने 7वीं रैंक हासिल की है। अनमोल जम्मू संभाग के डोडा जिले के दूरदराज इलाके की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी सीएसई 2023 में सातवीं रैंक हासिल की है। अनमोल राठौर ने अपनी शुरुआती शिक्षा किश्तवाड़ के दूरदराज क्षेत्र से हासिल की थी। इसके बाद वे अपने परिवार के साथ जम्मू आ गईं थी। 2021 में उन्होंने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ एजुकेशन शिक्षा हासिल की थी। उन्होंने 2023 में जम्मू-कश्मीर लोक सेवा परीक्षा में भी टॉप कर चुकी है। यूपीएससी में यह मेरा तीसरा प्रयास था। इससे पहले वह दो बार असफल भी रही थीं।
8- आशीष कुमार ने हासिल की 8वीं रैंक
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में आशीष कुमार (Ashish Kumar) ने 8वीं रैंक हासिल की है। वे राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से डुअल डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपने पांचवें अटेम्प्ट में यूपीएससी सीएसी 2023 में 8वीं रैंक प्राप्त की है। खाना पकाना उनको बहुत पसंद है और वे इसे अपनी ताकत में से एक मानते हैं।
9- नौशीन ने हासिल किया 9वां स्थान
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में नौशीन (Nausheen) ने 9वीं रैंक हासिल की है। नौशीन गोरखपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से की है। नौशीन को ये कामयाबी अपने चौथे अटेम्प्ट में मिली है। उन्होंने साल 2019 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी और इसी के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू की। साल 2020 में उन्होंने पहला अटेम्प्ट दिया। उन्होंने अपने पहले की प्रयास में प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा क्लियर कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू राउंड क्लियर ना कर सकीं। 2021 में नौशीन ने दूसरी बार यूपीएससी सीएसई परीक्ष दी और दूसरी बार भी उन्हें प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की, लेकिन इंटरव्यू में असफल हो गई। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया। 2022 में उन्होंने फिर यूपीएससी का एक्जाम दिया, लेकिन इस बार वो प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं पाईं थी। इसके बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ, उन्होंने 2023 में चौथी बार यूपीएससी सीएसई 2023 का एग्जाम दिया। इस बार उनको कामयाबी मिल ही गई। उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड क्लियर कर 9वीं रैंक हासिल की। नौशीन ने जामिया मिलिया की रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी से यूपीएससी
सीएसई परीक्षा की तैयारी की।
10- ऐश्वर्यम प्रजापति को मिला 10वां स्थान
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में ऐश्वर्यम प्रजापति (Aishwaryam Prajapati) ने 10वीं रैंक हासिल की है। वो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है। उन्होंने उत्तराखंड एनआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल की है। ऐश्वर्यम ने जॉब के दौरान सिविल सर्विस की तैयारी की। ऐश्वर्यम ने सिर्फ दूसरे अटेम्प्ट में ही 10वीं रैंक हासिल की है।
यूपीएससी परीक्षा-2023 में इस बार 1016 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है। यूपीएससी पास करने वाल उम्मीदवारों की मार्कशीट 15 दिनों के बाद जारी की जाएंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के 347 कैंडिडेट्स, ओबीसी 303, एससी 165, ईब्ल्यूएस 115 और 86 एसटी कैटेगरी के हैं। इसके अलावा रिजर्व लिस्ट में कुल 240 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं 355 उम्मीदवारों के नाम प्रोविजनल लिस्ट में रखे गए हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 2 जनवरी से शुरू हुए थे, जो 9 अप्रैल 2024 तक चले हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2846 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विस रिजल्ट 2023 के लिए आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200 और आईएफएस के 37 पद शामिल थे।