UPPSC PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित, जानें क्या है एग्जाम की अगली डेट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 17 मार्च को होने वाली थी जो अब जुलाई में कराई जाएगी।
UPPSC PCS 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 17 मार्च को होने वाली थी जो अब जुलाई में कराई जाएगी। बता दें कि पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 574000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ती जारी कर दी जानकारी
हाल ही में आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पेपर लीक मामले के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि आयोग पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर सकता है। वहीं आज गुरुवार को लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ती जारी कर दी जानकारी दी है। विज्ञप्ति में लिखा है-आयोग के विज्ञापन संख्या ए-1 दिनांक के अंतर्गत विज्ञापित सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संदर्भ एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि, आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च, 2024 को प्रस्तावित थीउक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती हैप्रश्नगत परीक्षा जुलाई में संभावित है, जिसकी सूचना यथासमय पर दी जायेगी।
UPPCS Prelims Exam Postponed.
Expected exam date is in July.#UPPCS #UPPSC pic.twitter.com/A21KsNrjQW — Upsc Civil Services Exam (@UpscforAll) March 7, 2024
इन स्टेपस को फॉलो कर चेक करें नोटिस
UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए नोटिस टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
जिसके बाद नोटिस पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।