Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव पहुंचे लखनऊ, मनी लांड्रिंग केस में ईडी करेगी पूछताछ
मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय के समन पर यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार 23 जुलाई को लखनऊ स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।
Elvish Yadav: मनी लांड्रिंग केस (money laundering case) में यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समन पर यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) मंगलवार 23 जुलाई को लखनऊ (Lucknow) स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। यहां ईडी की टीम एल्विश से पूछताछ करेगी।
एल्विश से पूछताछ करेगी ईडी की टीम
जानकारी के मुताबिक, ईडी यूट्यूब इंडिया से मिले वित्तीय दस्तावेज समेत कई अन्य ट्रांजेक्शन के बारे में एल्विश यादव से पूछताछ करेगी। ईडी ने एल्विश को 23 जुलाई को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था।
पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किया आरोप पत्र
बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कोर्ट में 1,200 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। इसमें उससे पूछे गए बयान के साथ-साथ अन्य साक्ष्यों को भी दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने जुटाया था। आरोपी से पूछे गए सवालों के जवाब में काफी विरोधाभास देखने को मिला था।
सीधे किसी संपेरे को नहीं जानता एल्विश यादव
चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव सीधे किसी संपेरे को नहीं जानता है। वह सीधे राहुल संपेरे से बातचीत नहीं करता था। अपने साथी विनय यादव के जरिए वह ईश्वर यादव के संपर्क में था। ईश्वर अपने अन्य साथी के जरिए राहुल से संपर्क करता था। एल्विश यादव अपने साथियों से बातचीत के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था।
एल्विश यादवा यूट्यूब से हर महीने कमाता है 35-40 लाख
चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव से उसके निजी जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे गए। एल्विश ने बताया कि वह यूट्यूब के जरिए महीने में 35-40 लाख रुपए कमाता है। वहीं ईडी एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस समेत अन्य आरोपों की जांच कर रही है।