Loksabha Election 2024 live: देश में लोकतंत्र के महापर्व की हुई शुरुआत, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में जारी मतदान

देश में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। 21 राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिनमें बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिजनौर सीटों पर मतदाता मतदान कर रहे है। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Loksabha Election 2024 live: देश में लोकतंत्र के महापर्व की हुई शुरुआत, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में जारी मतदान

Loksabha Election 2024 live: देश में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। 21 राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिनमें बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिजनौर सीटों पर मतदाता मतदान कर रहे है। 

बिहार में मतदान जारी 

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सात बजे सुबह से प्रारंभ हो गया। चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित हैं जहां चार बजे तक मतदान होगा, जबकि 9 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। झारखंड सीमा से सटे सभी इलाकों में सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। गया में जहां 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं औरंगाबाद में नौ, जमुई में सात तथा नवादा में आठ प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं।

उत्तराखंड में मतदान जारी

वहीं उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर भी मतदान जारी है। लोग अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। देश के इस महापर्व को मानने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी वोट के लिए लाइनों में लगी हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा सभी लोग अपना वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में डीएम सोनिका सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। अपर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।

मध्य प्रदेश में जारी है मतदान

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। पहले दो घंटे में नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदाता मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। गर्मी का मौसम होने के कारण मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पहले दो घंटे में कुल 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

छिंदवाड़ा में 15.50, जबलपुर में 13.50, बालाघाट में 16.53, मंडला में 16.39, शहडोल में 14.49 और सीधी में 13.57 प्रतिशत हो चुका है। राज्य में लोकसभा के जिन संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है उनमें छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है।पहले चरण की छह संसदीय सीटों में से छिंदवाड़ा सबसे हॉट सीट है। इस सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में है।

बिजनौर में मतदाताओं में दिख रहा खास उत्साह

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार सुबह से चल रहा है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। बिजनौर में वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगीना लोकसभा सीट के हिंदू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में सुबह ही लंबी लाइन लग गई। बिजनौर लोकसभा सीट के राजकीय इंटर कॉलेज में भी मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। मतदान स्थल से 100 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था है। केवल मतदाता, मतदानकर्मी, मीडियाकर्मी और अधिकारी इसके अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मतदान कक्ष में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। राजनीतिक दलों के एजेंटों की मतदान कक्ष के अंदर एंट्री नहीं है। दिव्यांगों के लिए बूथों पर ट्राई साइकिल समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं