Telangana elections: तेलंगाना में सिंगरेनी कोल माइंस में कर्मचारियों से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के चलते तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में सिंगरेनी कोल माइंस (SCCL) में काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की।

Telangana elections: तेलंगाना में सिंगरेनी कोल माइंस में कर्मचारियों से मिले राहुल गांधी

Telangana elections: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के चलते तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में सिंगरेनी कोल माइंस (SCCL) में काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की।

कांग्रेस ने एक्स पर सांसद राहुल गांधी और एससीसीएल कर्मचारियों की फोटो शेयर की है। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी एससीसीएल में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

वहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आज मैंने सिंगरेनी कोयला खदान के कर्मचारियों से बात की. हम सिंगरेनी कोयला खदान को प्राइवेट हाथों में नहीं जाने देंगे. कांग्रेस पार्टी यहां काम करने वाले कर्मचारियों की रक्षा करेगी."

आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे राहुल ने विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा जयशंकर चौक से पन्नूर विलेज तक निकाली गई। यात्रा के दौरान राहुल ने बीजेपी को जमकर घेरते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत आधारित गणना करवाएंगे। दुकानदारों की जेब से GST निकलती है और अडानी जी की जेब में चली जाती है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है, उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है।

राहुल ने आगे कहा "जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है। ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है।"

राहुल का तेलंगाना में 3 दिन का दौरा

राहुल आज , 19 अक्टूबर को राहुल सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कार्यकर्ताओं से मिले । 20 अक्टूबर को वह जगतियाल में किसानों की एक रैली के अलावा आर्मूर और निजामाबाद में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।