T20 world cup: टी 20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, दो भारतीयों ने लिख दी पाकिस्तान के हार की इबारत
टी 20 विश्वकप 2024 का पहला उलटफेर सामने आया है। पहली बार विश्वकप में हिस्सा ले रही अमेरिका की टीम ने अपने से कही ज्यादा मजबूत पाकिस्तान को हरा दिया है। सुपर ओवर तक चले इस मुकाबले को अमेरिका ने 5 रन से जीत लिया।एक तरफ जहां इस हार के बाद पाकिस्तान को चारो तरफ किरकिरी हो रही है वही अब उसके ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
T20 world cup: टी 20 विश्वकप 2024 का पहला उलटफेर सामने आया है। पहली बार विश्वकप में हिस्सा ले रही अमेरिका की टीम ने अपने से कही ज्यादा मजबूत पाकिस्तान को हरा दिया है। सुपर ओवर तक चले इस मुकाबले को अमेरिका ने 5 रन से जीत लिया।एक तरफ जहां इस हार के बाद पाकिस्तान को चारो तरफ किरकिरी हो रही है वही अब उसके ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अमेरिका ने इस जीत के साथ ही ग्रुप ए में प्वाइंट्स टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है। साथ ही अमेरिका के इस उलटफेर के बाद अंक तालिका में भारत को भी नुकसान उठाना पड़ा है। अब इस जीत के साथ अमेरिकी टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। यह मुकाबला टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया
सुपर ओवर में 19 रन नही बना सके पाकिस्तानी
टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नई नवेली टीम के सामने पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रनों का योगदान दिया। इसे जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम भी 20 ओवरों में तीन विकेट गवां कर 159 रन पर ही रुक गई। अमेरिका की तरफ से भी कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। दोनो टीमों में केस बराबर होने की वजह से मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को 18 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसी में उन्हें अपने से कहीं कमजोर अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।आपको बता दें की क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में ये अमेरिका की पाकिस्तान पर पहली जीत है।
इन दो भारतीयों ने लिखी पाकिस्तान के हार की इबारत
अमेरिका की पाकिस्तान पर इस जीत में दो भारतीयों का बड़ा योगदान रहा। कप्तान मोनांक पटेल और सौरभ नेत्रवालकर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एक तरफ जहां मोनांक ने चेज के दौरान 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली वही दूसरी तरफ सौरभ ने सुपर ओवर में गजब की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 18 रन नही बनाने दिया। दिलचस्प बात ये है कि अमेरिकी जीत के हीरो ये दोनो खिलाड़ी भारतीय मूल के है और प्रथम श्रेणी और घेरलू क्रिकेट इंडिया में खेल चुके हैं। बाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज सौरभ का जन्म 1991 में मुंबई में हुआ था।उन्होंने 2008-09 कूच बिहार ट्रॉफी में छह मैचों में 30 विकेट लिए थे। इसके बाद उनका चयन 2010 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ था।विश्व कप से ठीक पहले वह दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं मोनांक पटेल गुजरात की पैदाइश हैं और अंडर-16 वा अंडर-18 क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।