T-20 World Cup : जिस अजय जडेजा से कांपती थी पाकिस्तान टीम की रूह उनको लेकर अफगानिस्तान ने किया बड़ा दावा

विश्वकप में अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाते हुए पाकिस्तान जैसी टीम को भी धूल चटाई थी। टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ था जो पर्दे के पीछे से टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ताना बाना बन रहा था। वो शख्स कोई और नहीं भारत के स्टार खिलाड़ी रहे वा मैदान पर बेखौफ, बे-लौस और बेफिक्र अंदाज में विपक्षी गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाते वाले अजय जडेजा थे।

T-20 World Cup : जिस अजय जडेजा से कांपती थी पाकिस्तान टीम की रूह उनको लेकर अफगानिस्तान ने किया बड़ा दावा

T-20 World Cup अफगानिस्तान की टीम टी -20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अपने प्रदर्शन के दम पर टीम सुपर 8 में जगह बना चुकी है। अफगानी टीम ने 2023 के वनडे विश्वकप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उस विश्वकप में टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए पाकिस्तान जैसी टीम को भी धूल चटाई थी। अफगानिस्तान टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ था जो पर्दे के पीछे से टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ताना बाना बन रहा था। वो शख्स कोई और नहीं भारत के स्टार खिलाड़ी और मैदान पर बेखौफ, बे-लौस और बेफिक्र अंदाज में विपक्षी गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाते वाले अजय जडेजा थे। अजय जडेजा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे विश्व कप 2023 में मेंटोर थे। अजय जडेजा को लेकर अब जो जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तरफ से आ रही है उससे हर भारतीय का सीना गर्व के चौड़ा हो गया है।

अफगानिस्तान टीम के लिए जडेजा ने फ्री में किया काम

दरअसल वनडे विश्वकप के दौरान अजय ने तीन महीने का समय अफगानिस्तान की टीम के साथ गुजारा। इस दौरान टीम के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए हर वो काम किया जो टीम को अच्छा बना सकता था। और इसका नतीजा टूर्नामेंट के दौरान देखने को भी मिला। उनके मार्गदर्शन में अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए अपने 9 मैचों में से 4 में जीत हासिल की थी और वह अंतिम चार में पहुंचने के बिल्कुल करीब थी, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ छठे स्थान पर रही, लेकिन जिस तरह से उसने वनडे विश्व कप में अपना खेल दिखाया वह कमाल था। अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सीईओ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है की अजय जडेजा ने इस भूमिका के लिए एक भी पैसे नही लिए थे। अजय ने सिर्फ इतना कहा था कि आप अच्छा खेलिए वही मेरा इनाम और मेरी फीस होगी। हालांकि वनडे विश्वकप को इतना समय गुजर जाने के बाद भी जडेजा ने इसके संबंध में कभी कुछ नहीं कहा जिस लिए उनकी और ज्यादा तारीफ हो रही है।

जडेजा के सामने कांपती थी वाकर यूनिस को रूह

आज की युवा पीढ़ी ने शायद ही अजय जडेजा को खेलते हुए देखा हो। लेकिन जिसने भी जडेजा के खेलते हुए देखा है वो उनसे पूरी तरह से वाकिफ हैं। जडेजा के समय टी 20 अपने अस्तित्व में नहीं आया था लेकिन इस दौर में भी वो टी 20 की तरह ही बल्लेबाजी करते थे। वो जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आते थे तो वसीम अकरम और वाकर यूनिस जैसे गेंदबाजों को रूह कांप उठती थी। 1996 का वो विश्वकप का मैच सबकी जेहन में अभी भी वैसे ही ताजा है। आज भी गली नुक्कड़ और चौराहों पर पुराने लोग उस मैच का जिक्र करते हुए मिल जायेंगे। उस मैच में जडेजा ने पूरे पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी से सदमे में डाल दिया था। जडेजा ने वाकर यूनिस को दो गगनचुंबी छक्के जड़ कर पूरी पाकिस्तान टीम को सकते में डाल दिया था। वाकर के गेंदों पर उस तरह उससे पहले किसी ने इस तरह प्रहार नही किया था। इसके साथ ही उस दौर में जब भारत की फील्डिंग की कोई बात नही करता था तब वो जडेजा ही थे जिन्होंने अपनी फील्डिंग से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आज जब अफगानिस्तान टीम के सीईओ में अजय के बारे में ये बाते बताई तो एक बार फिर हर भारतीयों का सीना चौड़ा हो गया है।