T-20 World Cup: सचिन या धोनी होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच!
भारतीय टीम के टी 20 अभियान का आगाज हो चुका है। इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ अमेरिका रवाना हो चुके हैं। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर अनुबंध खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा काफी जोर पकड़ रही है कि आखिर टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर किसे नियुक्त किया जाएगा।
T-20 World Cup: भारतीय टीम के टी 20 अभियान का आगाज हो चुका है। इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ अमेरिका रवाना हो चुके हैं। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर अनुबंध खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा काफी जोर पकड़ रही है कि आखिर टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर किसे नियुक्त किया जाएगा। इसको लेकर कई पूर्व विदेशी खिलाड़ी और कोच के साथ साथ पूर्व भारतीय दिग्गजों का नाम भी सामने आ रहा है। बीसीसीआई की तरफ से भी टीम इंडिया के कोचिंग के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसकी आखिरी तारीख 27 मई थी जो की अब पूरी हो चुकी है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से बोर्ड को 3000 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में जो नाम है वो काफी चौकाने वाले हैं। आखिर भारतीय टीम के हेड कोच के लिए किसने किसने अप्लाई किया है आइए ये हम आपको बताते हैं।
आवेदकों में पीएम मोदी का भी नाम
बीसीसीआई विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, ऐसे में हर कोई इस बोर्ड से जुड़ना चाहता है। यही वजह है कि जब बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन मांगे तो इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी। लेकिन इस पद के लिए जिन नामों के आवेदन आए है वो कुछ ज्यादा ही चौंकाने वाले है। सोर्सेज से जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से अब तक बीसीसीआई को 3000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे पीएम से लेकर होम मिनिस्टर तक के नाम है। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम से अप्लाई किए जाने की बात सामने आ रही है। यही नहीं गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और टर्बनेटर हरभजन सिंह के नाम से भी आवेदन पत्र भेजे गए हैं। हालांकि ये सभी आवेदन फर्जी ही हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसे आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। पिछली बार भी यानी इससे पहले साल 2022 में जब बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन मंगाए थे, तो उन्हें सेलिब्रिटी नामों का इस्तेमाल करके लगभग 5,000 फर्जी आवेदन प्राप्त हुए थे।
इस पूर्व खिलाड़ी का नाम है सबसे आगे
दरअसल राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया का साथ सिर्फ टी 20 वर्ल्ड कप तक ही है। राहुल द्रविड़ ने भी अपने कार्यकाल को बढ़ाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई की तरफ से मुख्य कोच के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस पद के लिए पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं कि गौतम ने इस पद के लिए आवेदन किया भी है या नहीं। रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच इस पद को लेकर डील भी हो चुकी है। लेकिन ये अभी सिर्फ दावा है, बिना आधिकारिक पुष्टि के अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दीबाजी ही होगी। आपको बता दे जो भी भारतीय टीम का हेड कोच बनेगा उसका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। वहीं हेड कोच से साथ 14-16 सपोर्ट स्टाफ भी रहेगा।