T-20 World Cup: पाकिस्तानियों की हरकत देख कोच गैरी ने पकड़ लिया सिर, कहा ऐसी टीम कभी नहीं देखी

जब जब पाकिस्तान किसी बड़े टूर्नामेंट में धड़ाम से गिरता है तब तब खूब रायता फैलता है और खूब ड्रामा होता है। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान पहले ही राउंड में बाहर हो चुका है। ऐसे में जाहिर तौर पर उसकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।

T-20 World Cup: पाकिस्तानियों की हरकत देख कोच गैरी ने पकड़ लिया सिर, कहा ऐसी टीम कभी नहीं देखी

T 20 World Cup: जब जब पाकिस्तान किसी बड़े टूर्नामेंट में धड़ाम से गिरता है तब तब खूब रायता फैलता है और खूब ड्रामा होता है। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024) में भी पाकिस्तान पहले ही राउंड में बाहर हो चुका है। ऐसे में जाहिर तौर पर उसकी खूब ट्रोलिंग हो रही है। ग्रुप स्टेज में पहले मेजबान अमेरिका और उसके बाद भारत से हार कर पाकिस्तान टूर्नामेंट से विदा ले चुका है। अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को नई नवेली अमेरिका ने पटखनी दे कर उसको उसकी औकात दिखा दी थी। उसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम अपने आवाम के निशाने पर आ गई थी। इसी के साथ टीम के अंदर खेमेबंदी की बात शुरू हो गई थी। अब पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने ही टीम की पोल खोल दी है। टी 20 वर्ल्ड कप में टीम के आखिरी मैच के बाद गैरी कर्स्टन ने खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई और खुलकर बोल दिया कि टीम के अंदर बिल्कुल भी एकता नहीं है, खिलाड़ियों के रिश्ते आपस में अच्छे नहीं हैं। 

कोच कर्स्टन ने पाकिस्तानी टीम को दिखाया आईना

ये वही गैरी कर्स्टन है जिनकी  कोचिंग में भारत ने 2011 का वनडे विश्वकप अपने नाम किया था। पाकिस्तानी ने गैरी को टी 20 वर्ल्डकप 2024 के पहले ही अपना कोच बनाया था। इस टूर्नामेंट में टीम अपने खराब प्रदर्शन की वजह से शुरुआती तीन मैच 3 बाद ही बाहर हो गई। हालांकि आखिरी मैच में उसने जरूर आयरलैंड को शिकस्त दी लेकिन इसमें भी उसके पसीने छूट गए थे। महज 107 का टारगेट चेज करने में उसके 7 विकेट गिर गए थे। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के अनुसार आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद गैरी कर्स्टन अपने देश साउथ अफ्रीका चले गए। लेकिन जाने से पहले कोच गैरी बाबर एंड कंपनी को आइना दिखा गए। गैरी कर्स्टन ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच काफी टूट-फूट है और पूरी टीम में एकता की कमी है और ये चीजें टीम को ले डूबी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गैरी ने कहा की ये सिर्फ कहने के लिए एक टीम है लेकिन टीम जैसी एकजुटता इसमें बिलकुल नहीं है। हर खिलाड़ी अलग अलग रास्ते पर चल रहा है कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता।

हरभजन सिंह ने दे डाली गैरी को समय बर्बाद ना करने की सलाह

 रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि कर्स्टन ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है लेकिन ऐसी टीम पहले कहीं नहीं देखी। उन्होंने तो ये भी कहा कि कई खिलाड़ियों में कप्तानी-उपकप्तानी का लालच है। वही इस मामले के सामने आने के बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर और टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह में गैरी कर्स्टन को सलाह दी है कि वो अपना समय बर्बाद ना करें। हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘वहां अपना समय बर्बाद मत करें गैरी।। टीम इंडिया को कोचिंग देने के लिए वापस आ जाओ। गैरी कर्स्टन दुर्लभ लोगों में से एक।। एक महान कोच, सलाहकार, ईमानदार और हमारी 2011 टीम में सभी के लिए बहुत प्यारे दोस्त।। 2011 विश्व कप के हमारे विजेता कोच। विशेष व्यक्ति गैरी कर्स्टन।’