Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड का एक चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत, जिनके वो सपने रह गए अधूरे
बॉलीवुड के चेहेते, चार्मिंग, हैंडसम और अपनी सधी हुई कलाकारी से लोगों का दिल जीत लेने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज 38 वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के चेहेते, चार्मिंग, हैंडसम और अपनी सधी हुई कलाकारी से लोगों का दिल जीत लेने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज 38 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुशांत सिंह जब तक इस दुनिया में रहे, चमकते रहे। उन्होंने अपने अनोखे सपनों की एक लिस्ट बनाई थी। जिसमें से सिर्फ 11 ही सपने पूरे हुए। बाकी के 39 सपने इस हीरो के अधूरे रह गए। सुशांत की मौत आज भी अनसुलझी पहेली है। उन्हें इस दुनिया से गए चार साल हो चुके हैं लेकिन उन्हें आज तक कोई भुला ही नहीं पाया। सुशांत की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें उन्हें हमेशा दूसरों से स्पेशल बनाती रहेंगी।
सुशांत के बचपन का नाम था गुलशन
21 जनवरी 1986 को कृष्ण कुमार सिंह और उषा सिंह के घर एक बेटे का जन्म हुआ। नाम रखा गया गुलशन, जिन्हें बाद में दुनिया ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम से जाना। सुशांत चार बहनों के इकलौते भाई थे, मतलब सबके लाडले। 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया तो वहीं इससे पहले एक बहन की भी मौत हो गई थी। दुख में डूबा परिवार पटना से दिल्ली आ गया।
11 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम किया क्वालिफाई
सुशांत बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे, उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली के सेंट कैरन स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने 2003 में दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का एंट्रेंस एग्जाम दिया था, जिसमें उन्होंने सातवां रैंक हासिल किया सुशांत ने भारतीय खानी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी समेत कुल 11 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई किया था।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ सुशांत ने श्यामक डावर की डांस क्लास भी ज्वाइन किया था, हालांकि, इस क्लास की फीस के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर डांस क्लास की फीस भरी थी
डांस के बाद एक्टिंग में रखा कदम
श्यामक ने ही सुशांत की मुलाकात एक्टिंग गुरू बैरी जॉन से करवाई थी, जिसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ वो एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई पहुंच गए और नादिरा बब्बर एकजुट थिएटर ज्वाइन कर लिया। जिसमें एक नाटक परफॉर्म करने के दौरान बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम की नजर सुशांत पर पड़ी और उन्होंने 'किस देश में है मेरा दिल' के लिए सुशांत सिंह को सेलेक्ट कर लिया। फिर साल 2009 में सुशांत, अकिंता लोखंडे के साथ टीवी शो पवित्र रिश्ता में नजर आए। शो में मानव और अर्चना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया तो वही मानव के रोल के लिए सुशांत को तीन बड़े टीवी अवार्ड्स मिले।
फिल्म ‘काई पो छे’ से किया डेब्यू
सुशांत ने फिल्म मेंकिंग सीखने के लिए 2011 में पवित्र रिश्ता छोड़ दिया। वो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग का कोर्स करना चाहते थे। हालांकि, वो ऐसा कर नहीं पाए। इसी दौरान अभिषेक बनर्जी फिल्म काई पो छे बना रहे थे। फिल्म में ईशान भट्ट के रोल के लिए उन्होंने सुशांत को अप्रोच किया। इस फिल्म में सुशांत, राजकुमार राव और अमित साध के साथ नजर आए।
इस फिल्म से ही सुशांत की एक्टिंग की गाड़ी चल पड़ी, फिर सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी, डिडेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी सुपहहिट फिल्मों में काम किया। इन सभी फिल्मों में अपने रोल से उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया। लोग कहने लगे कि एक नए सुपरस्टार का जन्म हुआ है।
इन एक्ट्रेस के साथ थे सुशांत के अफेयर
सुशांत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ से भी खूब चर्चा में रहे। पवित्र रिश्ता के सेट पर जह उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे से हुई तो कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। 2011 में सुशांत ने झलक दिखला जा। शो में अंकिता को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद से ही दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। लेकिन दोनों का ये रिश्ता टूट गया। अंकिता के बाद सुशांत का नाम रिया चक्रवर्ती से जुड़ा था।
सुशांत और रिया की पहली मुलाकात 2013 में एक स्टूडियो में हुई थी। सुशांत शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग कर रहे थे और रिया मेरे डैड की मारुति फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और दोनों पार्टियों में मिलने लगे। अंकिता के साथ लिव-इन में रहते हुए भी सुशांत रिया से लगातार कॉल पर बातें करते थे। सुशांत का नाम कृति सेनन और सारा अली खान से भी जुड़ा हालांकि ये बात कभी ऑफिशियली कंफर्म नहीं हो पाई।
मौत के पहले बनाई थी सपनों की लिस्ट
सुशांत ने अपनी मौत से 8 महीने पहले अपने 50 सपनों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें लेम्बोर्गिनी खरीदने से लेकर एक हजार पेड़ लगाने जैसे सपने शामिल थे। सुशांत अपने 50 सपनों में से सिर्फ 11 सपने ही पूरे कर पाए थे, उन्होंने एरोप्लेन उड़ाना सीखा, वो एक बेहतर तीरंदाज बने, महिलाओं को मार्शल आर्ट सिखाया। 2018 में सुशांत ने दो लोगों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम था इन्नासई वेंचर। इस कंपनी में सुशांत 300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाले थे, जो नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाली थी।
सुशांत की मौत अनसुलझी पहेली
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। उनकी मौत आज भी एक पहेली है। जो अब तक नहीं सुलझ पाई है। किसी ने कहा कि उनका मर्डर किया गया है तो किसी ने कहा कि वो लंबे समय से डिप्रेशन में थे और ऐसे में उन्होंने सुसाइड कर लिया। सुशांत की मौत का क्या है सच। इस राज से पर्दा अब तक नहीं उठ पाया है। सुशांत सिंह राजपूत को लोग आज भी उतनी ही शिद्दत से प्यार करते हैं, उन्हें चाहते हैं।