Sanatan Dharma Controversy: उदयनिधि और ए.राजा को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Sanatan Dharma Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और ए.राजा को सनातन धर्म पर विवादित बयान करने को लेकर नोटिस जारी किया है। उदयनिधी ने कहा था कि जिस तरह हमें डेंगू और मलेरिया का विरोध करना ठीक नहीं रहता बल्कि उसे खत्म करना भी जरूरी है। ठीक उसी तरह सनातन धर्म का विरोध ही काफी नहीं बल्कि इसे पूरी तरह खत्म करना होगा।

Sanatan Dharma Controversy: उदयनिधि और ए.राजा को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Sanatan Dharma Controversy: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharama) को लेकर विवादित बयान करने को लेकर उदयनिधि स्टालिन (Udhaynidhi Stalin) और ए.राजा (A.Raja) को नोटिस जारी किया है। बता दें उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M.K.Stalin) के बेटे और तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Government) में युवा कल्याण और खेल मंत्री हैं। 

क्या बोला सुप्रीम कोर्ट?

पिछले कुछ महीनों से सनातन धर्म (Sanatan Dharama)  पर विवादित बयानों को लेकर एक कड़ी सी शुरु हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin), ए.राजा (A.Raja) ने एक के बाद एक सनातन धर्म और ग्रंथों पर कई बार विवादित टिपण्णी की। विरोध में उदयनिधि और ए राजा के बयान के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत ने यह नोटिस जारी कि वह इस मामले को हेट स्पीच पर लंबित बाकी याचिकाओं के साथ सुनेगी। 

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के सीएम के बेटे का विवादित बयान बोले ‘सनातन धर्म को भी डेंगू की तरह खत्म करना होगा’

सनातन पर क्या बोले थे उदयनिधि

आपको बता दें उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharama) की तुलना डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) से करते हुए कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। जिस तरह हम डेंगू-मलेरिया का केवल विरोध नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें खत्म करना भी जरूरी होता है। उसी तरह सनातन धर्म का केवल विरोध ही नहीं करना चाहिए, बल्कि अब इसे पूरी तरह खत्म करना जरूरी हो गया है। 

उदयनिधि से भी आगे निकले ए.राजा

सनातन धर्म (Sanatan Dharama) पर लगातार बयानों के बीच डीएमके नेता ए.राजा (DMK Leader A.Raja) भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी इसपर विवादित बयान दिया। उन्होंने भी सनातन धर्म की तुलना एचआईवी (HIV) जैसी बिमारी से कर डाली। ए राजा ने कहा था कि सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए।