Swati Maliwal: राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के निजी सचिव को भेजा नोटिस, मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
Swati Maliwal: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के निजी सचिव वैभव कुमार (Private Secretary Vaibhav Kumar) को नोटिस जारी किया। महिला आयोग ने बिभव कुमार को 17 मई शुक्रवार को तलब किया है। वैभव कुमार पर आप की सांसद स्वाति मालीवाल (MP Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी का आरोप है।
दिल्ली पुलिस की टीम मालीवाल के घर पहुंची
वहीं, इसी केस में गुरुवार दोपहर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर पहुंचे। प्राप्त सूचना के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुमार कुशवाहा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तथा अन्य अधिकारी दल-बल के साथ मालीवाल के घर पहुंचे।
मुख्यमंत्री आवास पर बदसलूकी की जाने की मिली सूचना
इससे पहले पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा था कि सिविल लाइंस थाने में 14 मई सोमवार सुबह एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें महिला ने बताया था कि मुख्यमंत्री आवास पर उसके साथ बदसलूकी की गई है। पुलिस द्वारा लिखे गये पीसीआर कॉल के नोट में बताया गया है कि महिला ने कहा- मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री के निजी सचिव वैभव कुमार ने उसके साथ बदसलूकी की है।
थाने से बिना शिकायत दर्ज कराए वापस गईं मालीवाल
डीसीपी मीणा ने आगे बताया कि पीसीआर कॉल मिलने के बाद एसएचओ पुलिसकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंची, लेकिन कॉल करने वाली महिला वहां मौजूद नहीं थी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कुछ देर बाद एमपी मैडम सिविल लाइंस थाने आईं, हालांकि वह यह कहते हुए वापस चली गईं कि वह बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी।