Prasanna Acharya Car Accident: बीजेडी के वरिष्ठ नेता प्रसन्ना आचार्य कार दुर्घटना में घायल
बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रसन्ना आचार्य ओडिशा के संबलपुर में नेशनल हाईवे 55 पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना गुरुवार देर रात हुई।
Prasanna Acharya Car Accident: बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रसन्ना आचार्य ओडिशा के संबलपुर में नेशनल हाईवे 55 पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना गुरुवार देर रात हुई। आचार्य के निजी सुरक्षा अधिकारी को भी फ्रैक्चर हुआ, जबकि ड्राइवर को मामूली चोट आई है। अंतिम रिपोर्ट आने तक आचार्य का संबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
ट्रक से हुई टक्कर
घायल पीएसओ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वे भुवनेश्वर से बरगढ़ लौट रहे थे, जब उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया। उन्हें पास के रायराखोल सीएचसी अस्पताल ले जाया गया और बाद में संबलपुर के एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।
इलाज के लिए भेजा गया भुवनेश्वर
संबलपुर के कलेक्टर अक्षय सुनील अग्रवाल ने कहा, “पूर्व मंत्री प्रसन्ना आचार्य कल देर रात एक दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है। मैंने उन्हें खुद देखा, उन्होंने (आचार्य) मुझसे बात भी की। डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार बताएंगे कि उनका यहीं इलाज किया जाए या भुवनेश्वर भेजा जाए। यदि आवश्यकता हुई, तो उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा और हम इसके लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई अन्य नेताओं ने आचार्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।