Satyendra Jain Bail: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है

Satyendra Jain Bail:  दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत

Satyendra Jain Bail: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन कोदिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा- अभी ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं। बता दें कि सत्येंद्र जैन को इस मामले में मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था। वहीं जैन ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत के लिए याचिका लगाई है।

केजरीवाल बोले- 'वेलकम बैक'

वहीं इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई कई बार रेड हुई एक पैसा भी नहीं मिला इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया लेकिन भगवान हमारे साथ हैं आज ये भी रिहा हो गए। " 

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

वहीं सत्येंद्र जैन को बेल मिलने पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा, सत्यमेव जयते देश का संविधान जिंदाबाद तानाशाह की तानाशाही पर एक बार फिर तमाचा झूंठे और बेनुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा। चार बार उनके घर पर रेड की। कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद।