Azam Khan: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर सुबह से इनकम ट्रैक्स के छापे
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर आज सुबह इनक टैक्स ने छापे मारे हैं।
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता (Samajwadi Party leader) आजम खान (Aajam Khan) के ठिकानों पर आज सुबह इनक टैक्स (income tax) ने छापे मारे हैं। रामपुर में इनकम टैक्स की टीम तलाशी में जुटी हुई हैं। माना यह भी जा रहा है की ये छापे अल जौहर ट्रस्ट (Al Jauhar Trust) को लेकर ही किए जा रहे हैं। आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार अली जौहर ट्रस्ट को लेकर यह छापेमारी की गई है।
आजम खान की बढ़ी मुसीबत IT ने की छापे मारी
बताया जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी (Johar University in Rampur) को बनाने में आजम खान पर कई आरोप लगे हैं। बुधवार की सुबह आजम के घर के अंदर आयकर विभाग की टीम और बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल (Central Security Force) की मौजूदगी रही। आजम के करीबी और चमरौआ विधायक नसीर खान (MLA Naseer Khan) के घर भी छापा मारा गया है।
उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में IT की छापे मारी
आजम खान के उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश के ठिकानों पर छापेमारी (IT raids) की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में रामपुर स्थित घर से लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर तक के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। राजधानी लखनऊ (UP Capital) में भी आजम खान की बहन के कैसरबाग की रिवर बैंक कॉलोनी स्थित घर पर सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। लेकिन घर में ताला लगा देखकर अभियान पूरा नहीं हो सका। उधर, सहारनपुर में उनके कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल की शुरुआत में रामपुर में 3.24 एकड़ के भूखंड का पट्टा रद्द कर दिया था, जो ट्रस्ट को एक शोध संस्थान स्थापित करने के उद्देश्य से दिया गया था। मूल रूप से वित्त वर्ष 2013-14 में हस्ताक्षरित इस पट्टे पर 100 रुपये का मामूली वार्षिक शुल्क था और यह पट्टा तीन दशकों से अधिक समय के लिए दिया गया था। सरकार ने यह कार्रवाई अनियमितताओं के आरोपों के बाद की क्योंकि लंबे समय से लीज के बावजूद शोध संस्थान का निर्माण नहीं हो सका।
भाजपा का छापामार दस्ता नहीं बचा पाएगा सरकार- दीपक सिंह
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मे से एक आजम खान के यहां छापेमारी पर कांग्रेस नेता दीपक सिहं ने एक तल्ख मिजाज़ में टिपण्णी करते हुए कहा कि “ये कोई पहली घटना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब-जब डरती है तब-तब छापेमारों से अपने काम करवाकर नेता और हेडलाइन मैनेज करने का काम करती है। लेकिन आजम खान डरने वाले नहीं हैं, टूटने वाले नहीं वे उन नेताओं हिमंत बिस्वा सरमा, अजीत पवार, नरायण राणे की तरह टूट कर भाजपा का हिस्सा बनने वालों मे से नहीं। आगे उन्होंने कहा कि ये छापेमारी मुख्यता दिल्ली में शरद पवार जी के घर पर होने वाली बैठक से ध्यान भटकाने के लिए है, हेडलाइन बनाने के लिए है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 2024 में भाजपा जा रही है, INDIA आ रही है। अब भाजपा का ये छापेमार दस्ता उनके कोई काम नहीं आने वाल”।