Razakar Trailer Launch: 'रजाकार : द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, कंगना ने शेयर की फोटोज
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म रजाकर इन दिनों चर्चाओं में है। बीते शनिवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है।
Razakar Trailer Launch: Trailer of 'Razakar:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रजाकर (upcoming movie razakar) को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। बीतें दिन उनकी शनिवार को सत्यनारायण की फिल्म 'रजाकार : द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद' ('Razakar: The Silent Genocide of Hyderabad') का ट्रेलर किया गया। इस खास मौके पर मूवी की पूरी कॉस्ट और सभी कलाकार मौजूद रहें है। वहीं इस दौरान कंगना ने अपने आप को सरदार वल्लभभाई पटेल का "बहुत बड़ा प्रशंसक" बताया, जिनकी निर्णायक कार्रवाई (ऑपरेशन पोलो) के कारण सितंबर 1948 में हैदराबाद का विलय हुआ।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में ट्रेलर लॉन्च की कई फोटोज शेयर कीं। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर का एक लिंक भी शेयर किया।इसे कैप्शन देते हुए कंगना ने लिखा, ''यहां 'रजाकार' फिल्म का ट्रेलर है, इसे अवश्य देखें, यह बहुत प्रभावशाली है। मैं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने यहां मुंबई में मीडिया के लिए ट्रेलर का अनावरण करना स्वीकार किया, मुझे आमंत्रित करने के लिए पूरी टीम धन्यवाद और बधाई।''
रॉयल लुक में नजर एक्ट्रेस
वहीं बात करें अगर कंगना के लुक की तो इवेंट के लिए कंगना ने रॉयल ब्लू साड़ी में क्लासिक लुक चुना। उन्होंने कहा कि ट्रेलर लॉन्च के लिए उनका लुक बीते जमाने की हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री साधना से प्रेरित था।'रजाकार' एक निजी सेना (मिलिशिया) थी, जो हैदराबाद के अंतिम निज़ाम उस्मान अली खान आसफ जाह VI के निरंकुश शासन का समर्थन करते थे और स्वतंत्रता के बाद शेष भारत के साथ राज्य के एकीकरण का विरोध करते थे। फिल्म का टीजर पिछले साल 17 सितंबर को रिलीज हुआ था। इस दिन का चुनाव महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह हैदराबाद के भारतीय संघ में शामिल होने की वर्षगांठ का प्रतीक है।यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है।