Raveena Tandon Viral Video: रवीना टंडन पर लगा मारपीट का आरोप, कंगना रनौत ने कह दी ये बात !

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अकसर लाइमलाइट में बनी रहती है। वहीं इन दिनों वो फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन इन दिनों उनके लाइमलाइट में रहने की वजह कोई फिल्म नही बल्कि एक वीडियो है। 

Raveena Tandon Viral Video: रवीना टंडन पर लगा मारपीट का आरोप, कंगना रनौत ने कह दी ये बात !

Raveena Tandon Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अकसर लाइमलाइट में बनी रहती है। वहीं इन दिनों वो फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन इन दिनों उनके लाइमलाइट में रहने की वजह कोई फिल्म नही बल्कि एक वीडियो है। 

रवीना पर लगा बुजुर्ग महिला संग मारपीट का आरोप

टिप-टिप बरसा पानी फेम एक्ट्रेस रवीना (Raveena Tandon) पर एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। रवीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने रवीना को घेर लिया था। दरअसल रवीना पर आरोप लगाया गया है कि वो और उनके ड्राइवर ने एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की है, जिसके बाद कुछ गुस्साए लोगों ने उन्हें घेर लिया था। पीड़ित मोहम्मद ने आरोप लगाया कि रवीना टंडन ने नशे की हालत में उनकी मां के साथ मारपीट की है। उन्होंने अपनी गाड़ी भी उन पर चढ़ा दी। विरोध करने पर मारपीट की गई। बाद में पीड़िता के परिवार ने उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने किया पूरे मामलें का खुलासा 

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही रवीना टंडन नशे में थीं। कार को पीछे करने के दौरान बहस छिड़ गई। तभी रवीना मामले की जांच करने वहां पहुंचीं। जब उन्होंने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। 

कंगना रनौत ने किया रवीना टंडन का समर्थन

वहीं रवीना टंडन के साथ हुए इस विवाद पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने अपना रिएक्शन देते हुए रोड रेज मामले की निंदा की है। कंगना ने इस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा-  रवीना टंडन जी के साथ जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही चिंताजनक है। अगर उस ग्रुप में 5-6 लोग और होते तो पीट-पीटकर उनकी हत्या कर देते। हम इस तरह के रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं। उन लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए। उन्हें इस तरह के हिंसक और दुर्व्यवहार से बचना नहीं चाहिए।