Alia Bhatt deepfake video: डीपफेक का शिकार हुई गंगूबाई की एक्ट्रेस, वीडियो में अश्लील हरकतें आई नजर
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की नीले रंग की फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए हैं। जो कैमरे की ओर अश्लील इशारे करती नजर आ रही है। वीडियों में आलिया भट्ट का चेहरा नजर आ रहा है।
Alia Bhatt deepfake video: दुनिया भर में इन दिनों डीपफेक फोटोज और वीडियोज का चलन देखने को मिल रहा है। इसका असर अब बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के डीप फेक फोटोज सामने आए है। इसी में अब नया नाम बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है।
बेहद अश्लील है यह वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की नीले रंग की फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए हैं। जो कैमरे की ओर अश्लील इशारे करती नजर आ रही है। वीडियों में आलिया भट्ट का चेहरा नजर आ रहा है, जबकि ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि वीडियो में आलिया भट्ट नहीं हैं। आलिया के चेहरे को किसी और के शरीर पर स्पेशल इफेक्ट्स औऱ एडिटिंग के जरिये लगाया गया है। हालांकि ये कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के डीप फेक वीडियोज वायरल हो चुके है।
इन सेलेब्स के वीडियोज हो चुके है वायरल
आलिया भट्ट पहली अभिनेत्री नही है जिनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। सबसे पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदनान और काजोल, कटरीना कैफ और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की फोटोज भी काफी वायरल हुई थी। सारा ने इस फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया था। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रश्मिका के वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया था। वहीं कटरीना कैफ की भी एक फोटो वायरल हुई थी जिनमें उनकी फिल्म टाइगर 3 के टॉवल सीन के साथ छेड़छाड़ कर डीपफेक फोटो जनरेट की थी।
क्या है डीपफेक
डीप फेक शब्द डीप लर्निंग के जरिए आया है। यह मशीन लर्निंग का पार्ट है और यहां पर डीप शब्द का अर्थ है मल्टीपल लेयर है। बता दें कि आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है। जिसके चलते फेक कंटेंट को असली में बदल दिया जाता है और इसमे सबसे ज्य़ादा एआई का प्रयोग किया जाता है।