12 fail trailer release : '12वीं फेल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस बोले....
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी एक नयी फिल्म लेकर आ रहे जिसकी कहानी बेहद ही दिलचस्प है। यह फिल्म UPSC एस्पायरेंट्स की कहानी पर आधारित है, जिसमें उनके लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया गया है। जिसका ट्रेलर कल रिलीज किया गया।
12 fail trailer release : बॉलीवुड में स्टूडेंट्स लाइफ पर बेस्ड फिल्में (Films based on students life) बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) फिर से सुर्खियों में है। विधु एक बार फिर स्टूडेंट्स लाइफ पर आधारित ड्रामा मूवी लेकर आ रहे है। जिसका नाम 12वीं फेल (12th failed) है। उनकी यह फिल्म UPSC एस्पायरेंट्स (UPSC Aspirants) की कहानी है। जिसमें upsc एग्जाम देने वाले बच्चों की कहानी दिखाई गयी है। जिसका ट्रेलर कल यानि 03 अक्टूबर को रिलीज किया गया ।
लीड रोल में नजर आयेंगे विक्रांत मैसी
फिल्म में लीड रोल में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) नजर आयेंगे जो फिल्म में मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं, मनोज चंबल के एक गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने आता है। यहां आकर उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए टॉयलेट साफ करने से लेकर कई छोटे- बड़े काम करने पड़ते हैं, क्योंकि उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसे सपोर्ट नहीं कर सकता। पूरे दिल से मेहनत करने के बाद मनोज का हौसला तब टूट जाता है, जब वो बार-बार एग्जाम में फेल होने लगता है, लेकिन गिरकर वो फिर उठता है, और अपने को रिस्टार्ट करता है। फिल्म यूपीएससी एस्पायरेंट्स के इसी गिरने और संभलने की कहानी को दर्शाता है।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद कल इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रूह को दहलाने वाला है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को मूवी थियेट्रस में रिलीज होगी। बता दें कि यह एक पैन इंडिया फिल्म (pan india film) है जो हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी। 12वीं फेल यह फिल्म रियल लोकेशन पर रियल छात्रों के बीच शूट की गयी है।