Rajasthan election updates: राजस्थान में कभी नहीं आएगी गहलोत सरकार- पीएम मोदी

बुधवार को राजस्थान के सागवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि राजस्थान में अब कभी अशोक गलोत की सरकार नहीं बनेगी।

Rajasthan election updates: राजस्थान में कभी नहीं आएगी गहलोत सरकार- पीएम मोदी

Rajasthan election updates बुधवार को राजस्थान (PM Modi's Rajasthan tour) के सागवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित (Modi's public meeting) करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि राजस्थान में अब कभी अशोक गलोत की सरकार नहीं बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के लोग होर्डिंग में दलित नेता खड़गे की फोटो नहीं लगाते।' राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग (Rajasthan election 2023 ) होगी।

पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपका कमल के अलावा किसी और को दिया गया वोट भी कांग्रेस की झोली में जाएगा। ये जो दूसरे लोग खड़े हैं, वो उनकी योजना से खड़े हैं। पिछली बार भी पाप कर वो आपकी आंखों में धूल झोंक गए, इस बार नया नाम लेकर कर रहे हैं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो।'

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस (congress party in rajasthan) को घेरते हुए कहा कि वागड़ क्षेत्र ने कांग्रेस के कुशासन (Rajasthan Government) को झेला है। कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए, आपके बच्चे चुन-चुनकर बाहर कर दिए गए। कांग्रेस ((Chief Minister of Rajasthan)) के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। पीएम ने कहा कांग्रेस ने आदिवासियों को सालों तक कभी नहीं पूछा। यह भाजपा है, जिसने आदिवासी मामलों के लिए अलग मंत्रालय बना दिया। कांग्रेस सरकार में 8 वन उपज पर एमएसपी मिला करती थी, भाजपा सरकार में 90 वन उपज पर एमएसपी मिलती है। अब मोदी पशुओं के लिए भी मुफ्त टीकाकरण कर रहा है।