Rae Bareli Lok Sabha Chunaav 2024 : राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भाजपा का हमला, ‘क्यों भाग गए, कहीं हार का डर तो नहीं’

लंबी जद्दोजहद के बाद हाईप्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवारों का फैसला कर दिया है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे।

Rae Bareli Lok Sabha Chunaav 2024 : राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भाजपा का हमला, ‘क्यों भाग गए, कहीं हार का डर तो नहीं’

 Rae Bareli Lok Sabha Chunaav 2024 : लंबी जद्दोजहद के बाद हाईप्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवारों का फैसला कर दिया है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी तो सोनिया ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था। राहुल को स्मृति ईरानी के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था, हालांकि सोनिया गांधी जीत गई थीं। राहुल गांधी का मुकाबला रायबरेली में बीजेपी के दिग्गज नेता दिनेश प्रताप सिंह से होगा।

BJP रायबरेली और अमेठी बहुत के साथ जीतेगी 

राहुल को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी पहले पलायन कर वायनाड गए। अब रायबरेली आए, यहां भी उन्हें हार का सामना करना होगा । रायबरेली-अमेठी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी। राहुल अमेठी से पलायन करके वायनाड गए। रायबरेली की जनता समझ चुकी है, ये रणछोड़ दास लोग हैं। ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। रायबरेली-अमेठी सहित सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।

कांग्रेस रायबरेली में बुरी तर से हारेगी- बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “राहुल गांधी को अमेठी से डर लग रहा था। जब राहुल गांधी का अमेठी गढ़ रहा है, तो वह क्यों भाग रहे हैं। उनकी माता सोनिया गांधी को भी डर था, इसलिए वह खुद रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ी और वह राज्यसभा चली गईं। यही वजह है कि दोनों ही नेता डरे हुए हैं और रायबरेली से भी कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है।“ उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी को सिर्फ घर के लोग ही चला रहे हैं। अब उसमें रॉबर्ट वाड्रा की भी एंट्री हो गई है और प्रियंका वाड्रा भी पूरी तरह से शामिल हैं, लेकिन इन लोगों को हार का डर है, इसलिए इन लोगों ने अमेठी छोड़ राहुल को रायबरेली भेज दिया है, वहां भी उनकी हार होगी।”

गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां फिर दोबारा नहीं जाता। जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी। इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे। जिस तरह बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है।

यूपी से चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा- आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “राहुल गांधी की उम्मीदवारी से बीजेपी को जवाब मिल गया है। बीजेपी सवाल खड़े करती थी कि केवल वायनाड से ही क्यों चुनाव लड़ते हैं। राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा। प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें या नहीं, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है।“

इससे पहले अमेठी सीट को लेकर चर्चा थी कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा को चुनावी मैदान में उतार सकती है। बीते दिनों अमेठी स्थित कांग्रेस कार्यालय में रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित पोस्टर भी लगे थे

ये भी पढ़ें..Rae Bareli Lok Sabha Elections 2024 : राहुल गांधी आज रायबरेली से भरेंगे पर्चा, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता रहेंगे मौजूद