Sucharita Mohanty: पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लौटाया टिकट
ओडिशा के पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सुचरिता ने चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि केवल फंड की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है।
Sucharita Mohanty: ओडिशा के पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती (Sucharita Mohanty) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सुचरिता ने चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि केवल फंड की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मुझे दुख है कि पार्टी फंडिंग के बिना पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा। इसलिए, मैं पुरी लोकसभा सीट (Puri Lok Sabha seat) से अपना कांग्रेस का टिकट लौटा रही हूं।
सुचारिता मोहंती ने वेणुगोपाल को लिखा लेटर
सुचारिता मोहंती ने अपना टिकट लौटाते हुए पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (Party General Secretary KC Venugopal) को लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर में लिखा कि मैं एक कांग्रेसी महिला हूं और मेरे डीएनए में कांग्रेस के मूल मूल्य हैं। मैं कांग्रेस और अपने नेता जननायक राहुल गांधी की एक वफादार सिपाही बनी रहूंगी।
बिना पार्टी फंडिंग के चुनावी कैंपेन संभव नहीं- मोहंती
सुचरिता ने पत्र में आगे लिखा- मैं एक पेशेवर पत्रकार थी, 10 साल पहले मैंने राजनीति में प्रवेश किया था। मैंने पुरी में अपने चुनावी अभियान में अपना सब कुछ लगा दिया। मैंने पुरी लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन के बाद, क्राउड-फंडिंग के माध्यम से फंड की व्यवस्था करने की भी कोशिश की। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूपीआई क्यूआर कोड और अन्य अकाउंट डिटेल भी शेयर की। लेकिन सफल नहीं हुई। वहीं, बिना पार्टी फंडिंग के चुनावी कैंपेन संभव नहीं होगा।
2014 का आम चुनाव भी लड़ चुकी हैं मोहंती
बता दें कि मोहंती ने साल 2014 के आम चुनाव में पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजद उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि सत्तारूढ़ बीजद ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।