Punjab Police & BSF Search Operation: पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर मिला पाकिस्तानी ड्रोन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बुधवार को अमृतसर जिले के खेतों से पाकिस्तान से आया एक ड्रोन बरामद किया जो चीन का बना हुआ था।
Punjab Police & BSF Search Operation: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बुधवार को अमृतसर जिले के खेतों से पाकिस्तान से आया एक ड्रोन बरामद किया जो चीन का बना हुआ था। सुबह के समय ड्रोन की मौजूदगी की विशेष सूचना पर बीएसएफ और पुलिस ने महवा गांव के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान खेतों से एक ड्रोन बरामद हुआ। यह चीन में बना क्वाडकॉप्टर था।बीएसएफ ने कहा, ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करने के तस्करों के एक और प्रयास को विफल कर दिया गया।
इससे पहले भी मिला था ड्रोन
इससे पहले बीते रविवार की रात को राज्य के अमृतसर और तरनतारन बॉर्डर पर ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली। इसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी (BSF) और पंजाब पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और BSF को तरनतारन के खेपकरण और अमृतसर बॉर्डर पर ड्रोन के साथ करोड़ों के हेरोइन के पैकेट बरामद हुआ था।