Protest Against CAA : सीएए पर टिप्पणी को लेकर हिंदू प्रवासियों का सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन
अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएए पर दिए गए बयानों को लेकर गुरुवार को उनके आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
Protest Against CAA : अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएए पर दिए गए बयानों को लेकर गुरुवार को उनके आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजधानी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हजारों हिंदू और सिख शरणार्थी रहते हैं।
केरजरीवाल के खिलाफ लगे नारे
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत और हिंदू समुदाय के खिलाफ है। इस बीच, पुलिस ने सीएम आवास के पास के इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है।
लोगों के आने से व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाएगी
इसके पहले बुधवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएए का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए सीएए लागू किया है। केजरीवाल ने चिंता जताई थी कि पड़ोसी देशों से लाखों लोग आएंगे, इससे यहां की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया है।