Prayagraj News: अतीक की मौत के बाद, उसके गुर्गे हुए एक्टिव

अतीक अहमद का अंत भले ही हो चुका है, लेकिन उसके रिश्तेदार और उससे जुड़े अपराधियों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच खौफ की एक और वारदात सामने आई है। अतीक अहमद के गुर्गों ने वापस अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है

Prayagraj News: अतीक की मौत के बाद, उसके गुर्गे हुए एक्टिव

Prayagraj News: अतीक अहमद की मौत को अभी 6 महीने ही बीते की उसके गुर्गे फिर से एक्टिव हो गए हैं। अतीक के गुर्गों के द्वारा एक किसान के मुंह में पिस्टल डाल कर उसको धमकाने का केस सामने आया है। 

अतीक अहमद का अंत भले ही हो चुका है, लेकिन उसके रिश्तेदार और उससे जुड़े अपराधियों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच खौफ की एक और वारदात सामने आई है। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गों ने वापस अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बता दें की इसी साल 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की पुलिस कस्टडी में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब पुलिस मेडिकल कराने के लिए दोनों को अस्पताल ले गई थी। अस्पताल के बाहर मीडिया के भेष में आए 3 लड़कों ने अतीक और उसके भाई की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी।

क्या है मामला

दरअसल अतीक के गुर्गों ने मरियाडीह के रहने वाले किसान मोहम्मद अकरम पर उनके खेत में जाकर हमला कर दिया। गुर्गों ने किसान के मुंह में पिस्टल डालकर उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर किसान को खेत में आना है तो उसे कछार इलाके की दो बीघा जमीन उन गुर्गों को देनी पड़ेगी। घटना के बाद पीड़ित मोहम्मद अकरम ने मरियाडीह के प्रधान आबिद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ पुरामुफ्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फिल्मी स्टाइल में आए थे गुर्गे

अकरम ने बताया कि अतीक के गुर्गे घोड़े पर सवार होकर आए थे। उनमें से एक आरोपी आबिद ने कहा कि इस जमीन पर तभी आना, जब दो बीघे जमीन की रजिस्ट्री कर देना। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने अकरम को लाठी डंडे और बंदूक की बट से जमकर पीटा साथ ही फायरिंग भी की जिसकी वजह से अकरम को गोलियों के छर्रे भी लगे हैं।

कौन है आबिद प्रधान

जानकारी के मुताबिक आबिद प्रधान, माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है। आबिद उसका खास भू-माफिया भी है, जिस पर लोगों को डरा-धमका कर जमीन हथियाने के कई आरोप लग चुके हैं। पुलिस के मुताबिक यह हिस्ट्रीशीटर काफी समय से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गुर्गों ने बेटों के छूटने पर मनाया जश्न

अतीक के गुर्गों ने बाल सुधार गृह से छूटने के बाद उसके बेटों का ढ़ोल नगाड़ों के साथ उन्हें माला-फूल पहनाकर स्वागत किया था। बता दें कि अतीक अहमद की मौत के बाद उसके दोनों नाबालिग बेटों एहजम और अबान को बाल सुधार गृह में भर्ती करा दिया गया था। इसी महीने 9 अक्टूबर को दोनों बेटे 18 साल के हुए तो उन्हें बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया। 

बतादें की अतीक के दोनों बेटे हटवां गांव में अपनी बुआ के घर पर रह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन अपने बेटों से मिलने के लिए हटवा गांव आ सकती हैं जिसके चलते पुलिस ने हटवा गांव में तैनाती बढ़ा दी है,वहीं दोनों बेटों पर फेस टाइम एप पर आईडी बनाने का भी आरोप है पुलिस ने कहा की फेस टाइम एप के जरिये अतीक अहमद उसके भाई अशरफ और शूटरों के साथ बात की जाती थी।