J&K Congress: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस साथ मिलकर लड़ रही हैं। सोमवार देर रात कांग्रेस ने 9 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अपने 19 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियों के बीच 26 अगस्त को सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया था।
J&K Congress: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) का चुनाव कांग्रेस (Congress) और नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) साथ मिलकर लड़ रही हैं। सोमवार देर रात कांग्रेस ने 9 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अपने 19 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियों के बीच 26 अगस्त को सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया था। चुनाव में 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। वहीं, 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन
21 अगस्त की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की। बता दें कि, 22 अगस्त को राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि, जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी कहा था कि, अगर हमने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का चुनाव जीत लिया तो पूरा देश हमारे कब्जे में होगा।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे चुनाव
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे में 25 सितंबर और तीसरे फेज में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि, आर्टिकल 370 (article 370) हटाए जाने और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर (Union Territories Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में विभाजित होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।