Panchak Niyam 2024: पंचक के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने में पांच दिन ऐसे होते हैं जिन्हें पंचक (panchak) कहा जाता है।हिंदू धार्मिक ग्रंथों में पंचक पांच तरह के बताए गए हैं जिसमें हर महीने का पंचक अलग बताया गया है, तो चलिए जानते हैं..कि वो पांच तरह के पंचक कौन कौन से हैं और पंचक काल में कौन से काम करने चाहिए और कौन से काम नहीं करने चाहिए।
Panchak Niyam 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने में पांच दिन ऐसे होते हैं जिन्हें पंचक (panchak) कहा जाता है। पंचक काल का काफी महत्व बताया गया है। मान्यताओं के अनुसार, पंचक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित बताया गया है। हिंदू धार्मिक ग्रंथों में पंचक पांच तरह के बताए गए हैं जिसमें हर महीने का पंचक अलग बताया गया है, तो चलिए जानते हैं..कि वो पांच तरह के पंचक कौन कौन से हैं और पंचक काल में कौन से काम करने चाहिए और कौन से काम नहीं करने चाहिए।
5 तरह के होते हैं पंचक
- रविवार को पड़ने वाले पंचक को रोग पंचक कहते है।
- सोमवार को राज पंचायत होता है।
- मंगलवार को अग्नि पंचक होता है।
- शुक्रवार को चोर पंचक होता है।
- यदि शनिवार को पंचक है, तो उसे मृत्यु पंचक कहा जाता हैं।
पंचक के दौरान न करें ये काम
मकान और नए वाहन न खरीदें।
इस अशुभ अवधि के दौरान गृह प्रेवश करने से बचें।
पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
पंचक के दौरान गद्दे, बिस्तर जैसी चीजें खरीदने से बचें।
इस दौरान किसी को गिफ्ट न दें।
इस दौरान तामसिक चीजों से दूर रहें।
पंचक में चारपाई बनवाना भी अशुभ माना जाता है।
दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से भी बचना चाहिए। अगर ऐसा करना जरूरी हो तो पहले हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और कुछ फल बजरंगबली को अर्पित करें।
पंचक काल के दौरान इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। आप कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं।