Panauti Controversy: अश्विनी चौबे ने कहा राहुल गांधी को लगेगा बाबा विश्वनाथ का श्राप

अश्विनी चौबे ने पीएम मोदी पर टिप्पड़ी करने के लिए राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी को बाबा विश्वनाथ का श्राप लगेगा।

Panauti Controversy: अश्विनी चौबे ने कहा राहुल गांधी को लगेगा बाबा विश्वनाथ का श्राप

Panauti Controversy: केंद्रीय खाद्य और वितरण मंत्री अश्विनी चौबे आज शुक्रवार 24 नवंबर को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। अश्विनी चौबे यहां जीयर स्वामी द्वारा हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल हुए जिसके बाद उन्होनें एक निजी रेस्टोरेंट का उट्घाटन किया। इस दौरान अश्विनी चौबे ने पीएम मोदी पर टिप्पड़ी करने के लिए राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी को बाबा विश्वनाथ का श्राप लगेगा।

राहुल को बताया नकली

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भारत जो है, वह सनातन है और सनातन शाश्वत है। वह दूसरों का कभी अपमान नहीं करता, लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि जो इस संस्कृति को जानता ही नहीं है, मानता ही नहीं है, जिनका संस्कृति से कोसों दूर तक कोई संबंध ही नहीं है, भले ही नाटक करने के लिए ऊपर से वह जनेऊ ही क्यों न धारण कर लें पर ऐसे नकली लोगों से देश नहीं चलता है। इस प्रकार की भाषा का प्रयोग वही कर सकता है,जो संस्कृति से जुड़ा हुआ नहीं है। चौबे ने आगे कहा कि उनको सात जन्म लगेंगे तब भारत का संस्कार अपना पाएंगे। 

राहुल को याद दिलाए संस्कार

अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार की ओछी बात करने वालों को जनता बैतालपुरी पहुचायेगी, ऐसे लोग नेपाल के तराई में छुप जाएंगे और बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे। प्रधानमंत्री का अपमान करना काशी के लोगो का अपमान करने जैसा है। ऐसे लोगो को काशी के लोग और बाबा विश्वनाथ का श्राप लगेगा।

पूरा देश हो रहा शाकाहारी

केंद्रीय खाद्य और वितरण मंत्री अश्वनी चौबे ने उत्तर प्रदेश में हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने को सराहनीय बताते हुए कहा कि कहा कि यह अभी का विषय नही है, लेकिन जब जनता अपने आप ही शाकाहारी हो जाएगी, तो ऐसे उत्पादों का खुद ही बैंड-बाजा बजा जाएगा।। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया भी अब शाकाहारी बन रही है। क्योंकि अगर कोई हिंसा करके उसे ग्रहण करता है तो वह भी हिंसक प्रवृत्ति का हो जाता है।