Arvind Kejriwal ED Summon: भारत के इतिहास में केजरीवाल ऐसे पहले नेता हैं जो ईडी को समन वापस लेने का आदेश दे रहे हैं - गौरव भाटिया

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे नोटिस के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश होने की बजाय ईडी को समन वापस लेने का पत्र लिखने के लिए अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी ने जांच एजेंसी को कहा हो कि मैं तुम्हे आदेश देता हूं कि अपना समन वापस लो।

Arvind Kejriwal ED Summon: भारत के इतिहास में केजरीवाल ऐसे पहले नेता हैं जो ईडी को समन वापस लेने का आदेश दे रहे हैं - गौरव भाटिया

Arvind Kejriwal ED Summon: भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे नोटिस के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश होने की बजाय ईडी को समन वापस लेने का पत्र लिखने के लिए अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी ने जांच एजेंसी को कहा हो कि मैं तुम्हे आदेश देता हूं कि अपना समन वापस लो।

केजरीवाल ED के सामने नहीं हुए पेश

बतादें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को आज ED ने आज पेश होने के लिए बुलाया था। लेकिन अरविंद आज भी ED के सामने नहीं पेश हुए। केजरीवाल को ED का ये तीसरा समन (Arvind Kejriwal ED Summon) था। इससे पहले दो समन मिलने पर भी कोजरीवाल ED के सामने नहीं पेश हुए थे।

केजरीवाल आज ईडी को समन वापस लेने को कह रहे

केजरीवला के ED के सामने न पेश होने पर भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गौरव भाटिया (BJP National Spokesperson) ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए राजनीति में आए थे कि अगर किसी पर आरोप लगे तो उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, वही केजरीवाल आज ईडी को समन वापस लेने को कह रहे हैं।

थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वो ईडी के सामने जाकर, सारे सवालों के जवाब दें

भाटिया (BJP leader Gaurav Bhatia) ने कहा कि ईडी उन्हें नवंबर 2023 में जब पहला समन भेजती है तो वे पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव का बहाना बना लेते हैं। जब दूसरा समन दिसंबर 2023 में भेजा गया तो उन्होंने विपश्यना योग (Vipassana Yoga) का बहाना बना लिया। फिर उन्हें जब तीसरा समन भेजा गया और यह उम्मीद की जा रही थी कि अगर कानून के प्रति उनके मन में सम्मान जीवित हैं और उनमें थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वो ईडी के सामने जाकर, सारे सवालों के जवाब देंगे क्योंकि अगर उन्होंने बेईमानी नहीं की है तो फिर डरना कैसा? लेकिन ईडी के सामने पेश होने की बजाय वे पत्र लिखकर समन वापस लेने को कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Kejriwal Skips ED Summon: आज भी ED के सामने नहीं पेश होंगे अरविंद केजरीवाल, चुनाव से पहले नोटिस क्यों- आप

भाटिया ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने संविधान की शपथ ली है और उन्हें स्वयं ईडी के सामने पेश होकर सारा हिसाब देना चाहिए लेकिन उन्हें लगता है कि न खाता न बही जो अरविंद केजरीवाल कहे वही सही।