Deputy CM Keshav Prasad: प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, ‘फूलपुर विधानसभा ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश मेरा है’

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी के रिसेप्शन प्रयागराज में आयोजित किया गया था। यूपी की डिप्टी सीएम आज शनिवार को ही प्रयागराज पहुंचे थे।

Deputy CM Keshav Prasad: प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, ‘फूलपुर विधानसभा ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश मेरा है’

Deputy CM Keshav Prasad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) आज कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta) के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी के रिसेप्शन प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित किया गया था। यूपी की डिप्टी सीएम आज शनिवार को ही प्रयागराज पहुंचे थे। इस मौके पर मीडियाकर्मियों ने उन्से सवाल पूछा कि पिछले कुछ दिनों से यूपी सरकार और संगठन में क्या चल रहा है? इस दौरान कुछ अफवाहें आ रही हैं? इस पर क्या कहेंगे? डिप्टी सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि कुछ नहीं, कोई अफवाह नहीं है... धन्यवाद। इसके बाद वे कौशांबी के लिए रवाना हो गए।

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक 

दूसरी तरफ, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे। सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव सूचना, आयुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी भानु भास्कर, सीपी तरुण गाबा, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद समेत कई अफसर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने कुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए। वह कौशाम्बी के लिए निकल गए।

नंदी के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए केशव प्रसाद

केशव प्रसाद प्रयागराज में आज कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। हालांकि, थोड़ी देर बाद सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंचे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। केशव प्रसाद बैठक में शामिल नहीं हुए। वह कौशाम्बी के लिए निकल गए।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का किया स्वागत

इससे पहले, प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट (Bamrauli Airport) पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल भेंट किये। जिले में पौधारोपण कार्यक्रम (tree planting program) में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta) के घर पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री नंदी ने केशव मौर्य का स्वागत किया। मंत्री नंदी के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने के बाद केशव प्रसाद कौशांबी के लिए निकल गए।

कांवड़ यात्रा को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं इस दौरान केशव प्रसाद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान रास्तें में पड़ रही व्यापारियों की दुकानों पर नाम लिखने पर विपक्ष को जवाब दिया। केशव ने कहा कि, विपक्ष भी कांवड़ यात्रा लेकर जाए और भोले बाबा को जल चढ़ाएं। इससे उनकी बुद्धि में जो दोष है, वह खत्म हो जाएगे। केशव प्रसाद ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वो शुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की पवित्रता को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार का बयान दे रहे हैं।

उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे- केशव प्रसाद

इसके अलावा यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केशव प्रसाद ने कहा कि हम उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे। केवल फूलपुर विधानसभा (phulpur assembly) ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश मेरा है। यूपी सरकार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में मंत्रियों को भेजा है। राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में मुख्यमंत्री जी ने खुद वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की है।

Keshav Prasad Maurya : नड्डा से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद ने फिर से दोहराई संगठन की बात,अखिलेश ने कहा BJP में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी