Khalistani terrorist Pannu: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने विमान उड़ाने की दी धमकी, पैसेंजर्स से बोला- भारत की यात्रा मत करो
बीते एक सप्ताह में भारतीय विमानों को 100 से अधिक बम होने की धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं, अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी भारत को बड़ी धमकी दी है। पन्नू ने धमकी देते हुए भारतीय प्लेन को उड़ाने की धमकी दी है।
Khalistani terrorist Pannu: बीते एक सप्ताह में भारतीय विमानों को 100 से अधिक बम होने की धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं, अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने भी भारत को बड़ी धमकी दी है। पन्नू ने धमकी देते हुए भारतीय प्लेन (Indian plane) को उड़ाने की धमकी दी है।
सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर हमला करने की धमकी
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने कहा कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया के विमान पर हमला हो सकता है। इसके साथ ही पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में यात्रा न करने का आग्रह भी किया है।
आए दिन भड़काऊ बयान देता है पन्नू
बता दें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikh for Justice Organization) की नींव रखने वाला गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू (Gurpatwant Singh alias Pannu) आए दिन कोई न कोई भड़काऊ बयान देता रहता है। खालिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने के कारण ही पन्नू को भारत आतंकवादी मानता है। पन्नू पर अलगाववाद (separatism) को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने समेत कई आरोप है।
2020 में पन्नू को आतंकी घोषित किया गया
बता दें कि साल 2020 में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू को आतंकी घोषित किया गया है। चूंकि सिख फॉर जस्टिस की विचारधारा भी वही है इसलिए इस संगठन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी के साथ-साथ एसएफजे का कंटेंट बनाने और दिखाने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके चलते पन्नू अब भगौड़ा है और अमेरिका (America) में पनाह लेकर रह रहा है, साथ ही पन्नू के पास कनाडा (Canada) की भी नागरिकता है।
अप्रैल 2023 में पीएम मोदी को दी थी धमकी
गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) इससे पहले भी भारत में आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी ले चुका है। अप्रैल 2023 में एक वीडियो जारी कर उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धमकी दी थी। पीएम मोदी उस समय असम की यात्रा पर थे। वहीं जून 2023 में 2 महीने के अंदर तीन अन्य प्रमुख खालिस्तानी नेताओं की मौत के बाद पन्नू अंडरग्राउंड हो गया था। वह पंजाब और भारत के कई पड़ोसी देशों से अलग एक धर्म पर आधारित अलग राज्य की वकालत करता है। जिसे खालिस्तान के नाम से जाना जाता है।