Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 जुलाई तक भेजा जेल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ा दी हैं।
Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy) में सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ा दी हैं। हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हे 3 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
विनोद चौहान की भी हिरासत बढ़ाई गई
वहीं केजरीवाल के साथ ही एक अन्य आरोपी विनोद चौहान (Vinod Chauhan) की भी हिरासत की अवधि बढ़ाई गई है। हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हे 3 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लाइव लॉ के मुताबिक केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील विवेक जैन पेश हुए। उनके वकील विवेक जैन ने कहा, ''न्यायिक हिरासत को न्यायोचित ठहराने जैसा कुछ नहीं है। हम न्यायिक हिरासत का विरोध करते हैं. गिरफ्तारी को पहले ही चुनौती दी गई है। आपको बता दें ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 21 मार्च 2024 को 2 घंटों तक पूछताछ किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि शराब नीति घोटाले का खुलासा 2022 में 8 जुलाई को तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की एक रिपोर्ट के द्वारा हुआ था। इस रिपोर्ट में नरेश ने मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे।