Merath News: मेरठ में नए परिवहन नियमों के विरोध में ट्रक-बस चालकों ने किया चक्का जाम
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नए परिवहन नियमों के विरोध पर सोमवार को असर दिखाई दिया। ट्रक और रोडवेज बसों के ड्राइवरों ने हड़ताल करके बसों का चक्का जाम कर दिया।
Merath News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नए परिवहन नियमों (new transportation rules) के विरोध पर सोमवार को असर दिखाई दिया। सोमवार को बस और ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर बसों का चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते डिपो से रोडवेज बसें नहीं निकली। वहीं बसों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों को हुई परेशानी
नए साल के पहले दिन रोडवेज बसें नहीं चलने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून (hit and run law) के खिलाफ बस और ट्रक चालकों में खासा आक्रोश है। इस कानून के तहत पांच लाख रुपए जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके खिलाफ यूपी के रोडवेज बस ड्राइवरों ने मोर्चा खोल दिया है। बस चालकों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
बस चालकों ने बस चलाने से किया इंकार
बस चालक सतबीर सिंह ने कहा कि जब तक सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती तब तक बस नहीं चलायेंगे। सभी चालकों ने बस चलाने से इनकार कर दिया। केंद्र सरकार के नए परिवहन नियमों का ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भी विरोध किया है। मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (MERATH TRANSPORT ASSOSCIATION) के बैनर तले कारोबारी विरोध कर रहे हैं।
हड़ताल का किया था ऐलान
बता दें कि ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन (All India Truck Drivers Organization) ने एक जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया था। इसी के तहत चालकों ने भैंसाली बस अड्डे, सोहराब गेट बस स्टैंड से बसों को बाहर ही नहीं निकलने दिया। रोडवेज के मेरठ परिक्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि ट्रक चालकों ने बस डिपो से बसों को बाहर नहीं निकलने दिया। हालांकि हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं हुआ।