UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 58 सॉल्वर, राजधानी में कई जगहों पर लगा जाम

आज शनिवरा को पुलिस भर्ती परीक्षा की दोनों पालियों में परीक्षा होने के बाद एटा, आगरा, गाजीपुर, झांसी, बिजनौर, प्रयागराज और मथुरा से 58 सॉल्वर पकड़े गए। वहीं लखनऊ के चारबाग में परीक्षा के छूटने के बाद भीषण जाम देखने को मिला।

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए  58 सॉल्वर, राजधानी में कई जगहों पर लगा जाम

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश में पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा की दोनों मीटिंग में समाप्त हो चुकी हैं। यूपी के 75 जिलों के 2385 सेंटर्स पर परीक्षा हुई। बाकी अब रविवार को दो पालियों में परीक्षाएं होगी। वहीं, आज शनिवार को परीक्षा की दोनों शिफ्ट खत्म होने के बाद फेस रिकग्निशन और बायो-मैट्रिक फिंगर प्रिंट की मदद से 58 सॉल्वर पकड़े गये। 

इन जिलों से पकड़े गये सॉल्वर

आज शनिवरा को पुलिस भर्ती परीक्षा की दोनों पालियों में परीक्षा होने के बाद एटा, आगरा, गाजीपुर, झांसी, बिजनौर, प्रयागराज और मथुरा से 58 सॉल्वर पकड़े गए। वहीं लखनऊ के चारबाग में परीक्षा के छूटने के बाद भीषण जाम देखने को मिला।साथ ही टिकट काउंटर पर लंबी कतार व बसों में छात्र लटके दिखाई दिये। 

इन जिलों में पकड़े गये इतने सॉल्वर

STF ने गाजीपुर से 8, वाराणसी में 2, मऊ में 5, एटा में 15,झांसी से 2,  बिजनौर में 1, मथुरा से 2 और कानपुर में 6 सॉल्वर आगरा में 2, फिरोजाबाद से 4, पकड़े गए हैं। वहीं, प्रयागराज में पुलिस ने 9 सॉल्वरों को पकड़ा । जानकारी के मुताबिक बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात इतने ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए कि GRP और RPF की टीम तक बुलानी पड़ गई।