Lucknow News: बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के कर्मचारी ने लगाई फांसी, वीडियो कॉल पर दी जान
Lucknow News:यूपी की राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के आवास में उनकी टीम में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Lucknow News:यूपी की राजधानी लखनऊ (lucknow) में बख्शी का तालाब (Bakshi ka talab) विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला (BJP MLA Yogesh) Shukla) के आवास में उनकी टीम में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।हजरतगंज स्थित विधायक निवास में योगेश शुक्ला का फ्लैट नंबर 804 है। रविवार देर रात इसी फ्लैट में विधायक के मीडिया सेल में काम करने वाले 24 साल के श्रेष्ठ तिवारी (shreshth tiwari) का शव फांसी पर लटका मिला। सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड (suicide) के वक्त वह गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। उसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
दरअसल विधायक आवास में किसी की आत्महत्या कर लेना अपने आप में एक बड़ा मामला है। सूत्रों के मुताबिक, खुदकुशी के दौरान फ्लैट नंबर 804 के बाहर श्रेष्ठ तिवारी की गर्लफ्रेंड मौजूद थी। गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल करके श्रेष्ठ तिवारी ने खुदकुशी की है। श्रेष्ठ तिवारी की फ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान खुदकुशी के स्क्रीनशॉट भी लिए हैं। बीते चार साल से दोनों रिलेशन में रहे। गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद श्रेष्ठ तिवारी ने जान दी है। बताया जा रहा है कि श्रेष्ठ की गर्लफ्रेंड अलीगंज की रहने वाली है और क्षेष्ठ बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ का रहने वाला था। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता औऱ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बाराबंकी में रहता है परिवार
जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले तो आवाज देकर गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ देर के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें आशंका हुई और उसके बाद गेट को तोड़ा गया। घर के अंदर श्रेष्ठ का शव फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस टीम ने शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेष्ठ के परिवार के लोग बाराबंकी के हैदरगढ़ में रहता है और वह यहां पर अपने काम के सिलसिले में लखनऊ में ही रहता था।