Tamilnadu news: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

देश में एक बार फिर जहरीली शराब पीकर कई लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची का है। यहां जहरीली शराब पीकर 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है।

Tamilnadu news: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Tamilnadu news: देश में एक बार फिर जहरीली शराब (poisonous liquor) पीकर कई लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi of Tamilnadu) का है। यहां जहरीली शराब पीकर 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

एक आरोपी गिरफ्तार, जहरीली शराब बरामद

पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी। कल्लाकुरिची जिले (Kallakurichi district) के करुणापुरम (karunapuram) में 18 जून को हुई इस घटना में ज्यादातर पीड़ित दिहाड़ी मजदूर हैं। शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है। 

कलेक्टर का तबादला, SP सस्पेंड

वहीं घटना के बाद राज्य सरकार एक्शन में है। राज्य की एमके स्टालिन सरकार (MK Stalin Government) ने मामले की जांच सीपी-सीआईडी (CP-CID) को सौंप दी है। इसके साथ ही कल्लाकुरिची कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ (Kallakurichi Collector Shravan Kumar Jatvath) का तबादला कर दिया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीना (Superintendent of Police Samay Singh Meena) को सस्पेंड किया गया है। इनके स्थान पर एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा में तैनात के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को निकाल दिया गया है।  

कल्लाकुरिची में भारी पुलिस फोर्स तैनात 

घटना के बाद कल्लाकुरिची जिले में भारी पुलिस फोर्स (police force) तैनात है। इसमें 7 एसपी और 1000 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। इलाके में पीड़ित परिजनों के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है। इसके साथ ही 12 एंबुलेंस भी मौके पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।