Kashi Vishwnath Mandir: काशी विशवनाथ मंदिर के पास ढहे दो मकान, 1 की मौत 9 का रेस्कयू, पीएम ने लिया हालात का जायजा
मंगलवार तड़के सुबह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) के पास 2 मकान ढह गए। हादसे के वक्त लोग सो रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। तकरीबन छह घंटे तक रेस्कयू ऑपरेशन(rescue operation) चला जिसमे एक महिला पुलिसकर्मी और 9 लोग मलबे में दबे मिले।
Kashi Vishwnath Mandir: मंगलवार तड़के सुबह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) के पास 2 मकान ढह गए। हादसे के वक्त लोग सो रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। तकरीबन छह घंटे तक रेस्कयू ऑपरेशन(rescue operation) चला जिसमे एक महिला पुलिसकर्मी और 9 लोग मलबे में दबे मिले। दोनों घर मंदिर परिसर से 10 मीटर दूर हैं। वहीं इस घटना के बाद पीएम मोदी(PM Modi) ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा(Commissioner Kaushal Raj Sharma) से फोन करके स्थिति के बारे में बातचीत की।
कई साल पुराने मकान थे
मंगलवार सुबह काशी में दो घर ढह जाने से चारो तरफ हंगामा मच गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के पास खोवा गली में दोनों मकान बने हुए थे। इनके मालिक राजेश और मनीष गुप्ता चचेरे भाई हैं। जानकारी के मुताबिक, मकान 70-75 साल पुराने थे। साथ ही दीवारें भी जर्जर हो चुकी थीं। बता दें कि, मनीष गुप्ता का मकान 4 मंजिला, जबकि राजेश गुप्ता का मकान 3 मंजिला था। उसी के बगल में पुलिस पिकेट भी बनी थी जहां तैनात एक महिला पुलिसकर्मी मलबे मे दबकर घायल हो गई। मीडिया ने वहां रह रहे आसपास के लोगो से बातचीत की इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि, 'हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन मकान इस तरह से गिरे थे कि कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। डर था कि जो दीवारें खड़ी हुई हैं, वह भी न गिर जाए। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई।NDRF को बुलाया गया।'
NDRF की टीमें तैनात
पुलिस और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि जिस गली में ये हादसा हुआ, उसकी चौड़ाई महज 8 फीट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDRF ने मलबे को हाथों से हटाया। इस वजह से रेस्क्यू में वक्त लग गया। वहीं घर के बाहर मंदिर बना हुआ है, वो भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मैदागिन(Maidagin) और गोदौलिया(Godoulia) से मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 से श्रद्धालु के प्रवेश बंद कर दिया गया। इसके चलते श्रद्धालु को गेट नंबर 1 और 2 से मंदिर भेजा जा रहा है।
पीएम मोदी ने हालात की जानकारी ली
वहीं इस हादसे के बाद पीएम ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बातचीत की। उन्होंने मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने उन्हें बताया कि, 'मृतक महिला और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को बेहतर इलाज करवाया जा रहा है। महिला पुलिस कर्मी बिंदू के जबड़े मे चोट लगी है। इसके साथ घायलों की पहचान सपना गुप्ता, रितिका, रमेश, कुसुमलता, ऋषभ, पूजा, के रूप में हुई है। वहीं, मृतक की पहचान 43 साल की प्रेमलता के रूप मे हुई है।