Jyotish tips for home: अगर आपके जीवन में नही हो रही है तरक्की तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका अगर आप ध्यान नही  रखते है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आज हम आपको बतायेंगे कि वो कौन सी गलतियां जिन्हें करने से आप परेशानी में पड़ सकते है औऱ साथ ही ये भी बतायेंगे कि कैसे उसका निवारण कर सकते हैं। 

Jyotish tips for home: अगर आपके जीवन में नही हो रही है तरक्की तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Jyotish tips for home: यदि आपका जीवन परेशानी से भरा हुआ है, तो इसका कारण आपकी कुछ छोटी-छोटी गलतियां भी हो सकती हैं। कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिन्हे हम उस वक्त ध्यान नही देते है लेकिन उनका हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका अगर आप ध्यान नही  रखते है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आज हम आपको बतायेंगे कि वो कौन सी गलतियां जिन्हें करने से आप परेशानी में पड़ सकते है औऱ साथ ही ये भी बतायेंगे कि कैसे उसका निवारण कर सकते हैं। 

टूटे बर्तन का न करें उपयोग

इन सभी परेशानियों की सबसे बड़ी वजह है टूटे बर्तन में खाना खाना। कई घरों में लोग टूटे या चिटके बर्तनों में खाना खाते है या उन बर्तनों को खाना परोसने के लिए रखतें है। लेकिन ऐसा नही करना चाहिए। टूटे बर्तन में खाना खाना से घर में दरिद्रता आती है। इस लिए हल्के टूटे या चिटके बर्तनों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए। 

टूटा हुआ शीशा

कई घरों में हल्का टूटा या चिटका शीशा भी लोग इस्तेंमाल करते है लेकिन ये भी काफी नकारात्मकता लाता है, टूटे हुए या चिटके शीशे में कभी भी चेहरा नही देखना चाहिए, ये अपशगुन होता है। 

पानी टपकती हुई टोटी

अकसर घरों में एक या दों टोटी (नल) ऐसे जरुर होते है जिनमें से हल्का हल्का पानी बहता रहता है। ये सब चीजें नकारात्मकता का प्रतीक होती है। इसलिए अगर घर में इस तरह की कोई भी टोटी या नल है तो उसे तुरंत सही करा लें, इससे आपके जीवन में धन की कमी होगी और आपको पैसा आपके हाथ में नही रुकेगा। 

लड़ाई-झगड़े

जिन घरों में रोजाना कलेश या लड़ाई -झगड़े होते है इस घर में कभी भी तरक्की नही होती है, लड़ाई चाहें बच्चों की हो या बड़ो की रोजाना घर में कलेश नही करना चाहिए। 

घरों में सीलन

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन घरों में सीलन आती है या साफ - सफाई नही रखी जाती वहां लक्ष्मी  का वास कभी नही होता है और उस घर में बीमारी भी बनी रहती है, तो अपने घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और सीलन का भी निवारण करें।