Israel and Hamas war News : इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए आज काहिरा पहुंचेंगे

मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हमास के साथ अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता के लिए सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचेगा।

Israel and Hamas war News : इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए आज काहिरा पहुंचेंगे

Israel and Hamas war News : मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हमास के साथ अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता के लिए सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचेगा। हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में बंधकों की रिहाई और अस्थायी युद्धविराम वार्ता के संबंध में मध्यस्थता के लिए कतर और मिस्र के नेतृत्व में हमास प्रतिनिधिमंडल भी आज काहिरा पहुंचेगा।

आज काहिरा पंहुचेगा इजरायल और हमास का प्रतिनिधिमंडल

अरब मीडिया के अनुसार हमास सैद्धांतिक रूप से कम से कम 33 बंधकों की रिहाई पर सहमत हो गया है। इनमें महिलाएं, बूढ़े, बीमार और 50 साल से अधिक उम्र के पुरुष शामिल हैं। हमास ने इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है। इसमें हत्या सहित गंभीर अपराधों में गिरफ्तार किए गए लोग भी शामिल हैं।

हमास 33 बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार

इजरायल के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने मध्यस्थों को सूचित कर दिया है कि इजरायली सेना गाजा पट्टी से पीछे नहीं हटेगी। इज़राइल ने पहले ही हमास पक्ष से बंधकों की रिहाई से अपने पैर पीछे न खींचने का आह्वान किया है और कहा है कि यदि हमास समझौते से पीछे हटता है तो राफा में जमीनी कार्रवाई होगी। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पहले ही राफा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट नेहल ब्रिगेड को तैनात कर दिया है और काहिरा में वार्ता के नतीजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे ब्लिंकन

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा की उनकी पिछली यात्रा के दौरान राफा क्षेत्र में इजरायली हमले की देश की आशंकाओं को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ साझा किया। ब्लिंकन दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं जहां अस्थायी युद्धविराम के संबंध में मिस्र और कतर दोनों मध्यस्थों के साथ वह संवाद करेंगे।