Israel-Hamas war: इजरायल ने हमास के सीजफायर और बंधकों की रिहाई के प्रस्ताव को किया खारिज

इजरायल पक्ष ने हमास के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। इजराइल चाहता है कि सभी बंधकों को समूहों में रिहा करने के बजाय तुरंत रिहा किया जाए।

Israel-Hamas war: इजरायल ने हमास के सीजफायर और बंधकों की रिहाई के प्रस्ताव को किया खारिज

Israel-Hamas war: इजराइल और हमास के बीच 40 दिनों से जंग जारी है। इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने पांच दिनों के सीजफायर और बंधकों की रिहाई के हमास के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बंधकों की रिहाई के लिए विभिन्न अरब देशों और हमास के बीच बैकचैनल बातचीत चल रही है। जानकारी के मुताबिक, कतर 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अगवा किए गए बंधकों की रिहाई के लिए प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

हमास महिलाओं और बच्चों समेत 70 बंधकों की रिहाई के लिए सहमत हुआ था और बदले में पांच दिनों का युद्धविराम चाहता है। हमास इज़रायली जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करके कैदियों की अदला-बदली भी चाहता है।

हालांकि, इजरायल पक्ष ने हमास के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। इजराइल चाहता है कि सभी बंधकों को समूहों में रिहा करने के बजाय तुरंत रिहा किया जाए। हमास के पांच दिनों के युद्धविराम की पेशकश को इजरायली पक्ष द्वारा समूह के नेतृत्व को फिर से संगठित होने और इजरायल के खिलाफ हमले शुरू करने के लिए समय खरीदने का एक कदम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आईडीएफ पांच दिनों तक संघर्ष विराम पर कोई समझौता नहीं करेगा, क्योंकि आईडीएफ पहले ही गाजा में आगे बढ़ चुका है।

वहीं, इजराइली सेना बुधवार सुबह गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा हॉस्पिटल के अंदर दाखिल हो गई है। अस्पताल के अंदर इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच जंग जारी है। इजराइली सेना ने हमास संगठन से सरेंडर करने को कहा है। इजराइल ने दावा किया था कि इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के अंदर मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं।

इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हमने अल-शिफा अस्पताल में कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अस्पताल के अंदर कितने सैनिक घुसे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है। हालांकि, हमास के लड़ाके जमीन के अंदर बनी सुरंग में छुपे हैं। हमने उन सुरंगों की पहचान कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इजराइल ने गाजा सिटी सेंटर और संसद पर भी कब्जा कर लिया है।

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जंग के 40 दिन हो चुके है। इस दौरान गाजा में अब तक 11,300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जंग के बाद भी गाजा पर अपना कब्जा चाहते हैं। इसकी वजह से अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं। क्योंकि अमेरिका चाहता है कि फिलिस्तीन अथॉरिटी जंग के बाद गाजा का एडमिनिस्ट्रेशन संभाले, लेकिन नेतन्याहू न सिर्फ यहां पूरी तरह कब्जा चाहते हैं, बल्कि एडमिनिस्ट्रेशन भी अपने हाथ में चाहते हैं। अरब देशों को लगता है कि नेतन्याहू अब अमेरिका की बात को भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं।