Paris Olympics 2024: ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेलवे नेटवर्क पर हुआ हमला, 8 लाख लोग स्टेशनों पर फंसे

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में खिलाड़ियों का जमावड़ा लग चुका है और सीन नदी पर ऐतिहासिक ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल फ्रांस की हाई स्पीड रेलवे लाइनों पर हमला हुआ है।

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेलवे नेटवर्क पर हुआ हमला, 8 लाख लोग स्टेशनों पर फंसे

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में खिलाड़ियों का जमावड़ा लग चुका है और सीन नदी पर ऐतिहासिक ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल फ्रांस की हाई स्पीड रेलवे लाइनों पर हमला हुआ है। 

पेरिस में रेल ट्रैफिक हुआ बाधित

पेरिस में हाईस्पीड रेलवे लाइनों पर हमला (Attack on high speed railway lines in Paris) होने की खबर सामने आ रही है। जिस कारण ओलंपिक शुरू होने से पहले पेरिस में रेल ट्रैफिक बुरी तरह से बाधित हुआ है। जानकारी के मुताबिक फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले यह हमला हुआ है। पेरिस के समयानुसार, सुबह 5:15 मिनट पर कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के आधे घंटे के अंदर ही पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। बताया दजा रहा है कि हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।

सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने दी चेतावनी

वहीं फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF (Government Railway Company SNCF) ने वहां सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।हालांकि रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत के 117 खिलाड़ी फ्रांस गए हुए हैं।

फ्रांसीसी PM बोले - यह साजिश है 

फ्रांसीसी PM गेब्रियल अट्टल (French PM Gabriel Attal) ने हमले को ओलिंपिक में रुकावट की साजिश बताया है।वहीं फ्रांस के ट्रांसपोर्ट मंत्री पैट्रिक वर्क राइट (French Transport Minister Patrick Workwright) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे लगातार SNCF से संपर्क में हैं।

पीएम ने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ रेलवे नेटवर्क को निशाना बनाया गया। सुरक्षा अधिकारी हमले के जिम्मेदार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।" वहीं, पेरिस 2024 के ऑर्गेनाइजर्स ने कहा है कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।