Indian Journalist death in New York: न्यूयॉर्क में 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक भारतीय पत्रकार की मौत, 17 लोग घायल

अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में ई-बाइक की बैटरी से एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। जिसमें एक भारतीय पत्रकार (Indian journalist) की मौत हो गई।

Indian Journalist death in New York:  न्यूयॉर्क में 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक भारतीय पत्रकार की मौत, 17 लोग घायल

Indian Journalist death in New York:  अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में ई-बाइक की बैटरी से एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। जिसमें एक भारतीय पत्रकार (Indian journalist) की मौत हो गई। भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने आज 25 फरवरी को इस हादसे की जानकारी दी। 

27 साल के फाजिल खान की मौत 

भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को हार्लेम इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई थी। इसमें 27 साल के फाजिल खान की मौत हो गई है। भारतीय दूतावास से फाजिल की मौत पर दुख जताया है। भारतीय दूतावास ने कहा कि हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। हम उनका शव भारत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। वहीं, न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (New York Fire Department) के मुताबिक, ई-बाइक में लगने वाली लिथियम-आयन बैटरी (lithium ion batteries) के कारण इमारत में आग लगी थी। इस हादसे में 17 अन्य लोग घायल हुए थे।

फाजिल ने 2020 में जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की थी

बता दें कि दिल्ली के रहने वाले फाजिल खान ने 2020 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी (columbia university) से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन (Graduation in Journalism) किया था। इसके बाद से वो 'द हेचिंगर रिपोर्ट' ('The Hechinger Report') में जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रहा थे। 'द हेचिंगर रिपोर्ट' एक नॉन प्रॉफिट न्यूजरूम है। ये शिक्षा के क्षेत्र में असमानता और इनोवेशन पर रिपोर्टिंग करता है। वहीं फाजिल खान के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने 2018 में बिजनेस स्टैंडर्ड में एक कॉपी एडिटर के तौर पर करियर शुरू किया था। न्यूयॉर्क जाने से पहले वो दिल्ली में CNN-न्यूज18 (CNN-News18) में रिपोर्टर थे।

जान बचाने के लिए 5वीं मंजिल से कूदे लोग

न्यूयार्क में आग बुझाने वाले एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग तेजी से फैल गई थी जिसके कारण लोग भाग नहीं पाए। कुछ लोगों को इमारत की 5वीं मंजिल से कूदते हुए देखा गया। लोग जान बचाने के लिए अपने घरों की खिड़कियों से बाहर आने का प्रयास कर रहे थे। हमने उनका रेस्क्यू किया। हम इमारत की छत पर गए और रस्सी की मदद से नीचे वाले फ्लोर तक पहुंचे और लोगों को बचाया।

2023 में न्यूयॉर्क में 267 आग की घटनाएं हुई

न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (New York City Fire Department) यानी FDNY के मुताबिक, 2023 में लिथियम-आयन बैटरी (lithium ion batteries) के कारण शहर में 267 आग लगने की घटनाएं हुईं हैं। इन घटनाओं में 150 लोग घायल हुए और 18 लोगों की मौत हुई है। इस साल अब तक 24 ऐसी आग की घटनाओं की जांच हो रही है जिसकी वजह लिथियम-आयन बैटरी (lithium ion batteries) बताई गई है।