Saulos Chilima Death: मलावी के राष्ट्रपति साउलोस चिलिमा का निधन, कल से गायब था विमान
अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। इस खबर की पुष्टि मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने की
Saulos Chilima Death : अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। इस खबर की पुष्टि मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने की। राष्ट्रपति ने बताया कि 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद उपराष्ट्रपति के विमान का मलबा मिला है। उस एयरक्राफ्ट में 9 लोग सवार थे।उनमें से कोई भी जिंदा नहीं बचा।
सोमवार सुबह से गायब है विमान
एक रिपोर्ट के मुताबिक मलावी रक्षा बल का विमान सोमवार सुबह राजधानी लिलोंग्वे से रवाना होने के बाद "रडार से गायब हो गया"। विमान से संपर्क न होने के बाद राष्ट्रपति ने खोज और बचाव अभियान का आदेश दिया। बीबीसी ने बताया कि विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के बाद देश के उत्तर में स्थित मज़ूज़ू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। घटना की जानकारी के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाज़रस चकवेरा ने बहामास की अपनी यात्रा रद्द कर दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, "पूरी स्तिथि साफ़ होने के बाद ही घटनाक्रम के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी।"
लगातार खोजा जा रहा था विमान
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार विमान के लापता होने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। मलावी के सूचना मंत्री मूसा कुंकुयू ने बीबीसी को बताया कि लगातार विमान को खोजा जा रहा था। कठिन प्रयासों के बाद विमान का मलबा मिला।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस विमान में 9 लोग सवार थे जिसमें से सभी की मौत हो गई।