Israel's war on Gaza live : जॉर्डन व अमेरिका ने गाजा में विमानों से गिराई राहत सामग्री

Israel's war on Gaza live : जॉर्डन व अमेरिका ने गाजा में विमानों से गिराई राहत सामग्री

Israel's war on Gaza live : जॉर्डन और अमेरिका ने संयुक्त रूप से गाजा में विमानों से राहत सामग्री गिराए। यह पहली बार है, जब अमेरिका ने गाजा में बहुराष्ट्रीय मानवीय प्रयास में भाग लिया है। सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि जॉर्डन के सशस्त्र बलों के दो विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी में और अमेरिकी वायु सेना के तीन विमानों दक्षिण में राहत सामग्री गिराए।

विमानों से खाने के 38,000 पैकेट गिराए गए

अमेरिका ने तीन सैन्य विमानों से खाने के 38,000 पैकेट गिराए।अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह अभियान जॉर्डन की एयर फ़ोर्स की मदद से चलाया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की थी और आज पहली बार राहत सामग्री गिराई गई है।  हालांकि इससे पहले ब्रिटेन, फ़्रांस, मिस्र और जॉर्डन ने ग़ज़ा में विमान से राहत सामग्री गिरा चुके हैं लेकिन अमेरिका ने पहली बार ऐसा किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वायु सेना ने कहा कि उसके तीन विमानों ने लगभग 38 हजार भोजन के पैकेट गिराए। जॉर्डन पिछले साल नवंबर से गाजा में विमानों से राहत सामग्री की आपूर्ति कर रहा है और मिस्र के उत्तरी सिनाई में सहायता विमान भेज रहा है।