Imran Khan: साइफर मामले में इमरान खान को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान और नेता शाह महमूद कुरैशी को साइफर केस में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आज यानि 30 जनवरी को रावलपिंडी में स्पेशल कोर्ट के जज अबुल हसनत जुल्करनैन ने अदियाला जेल में सुनवाई के दौरान इस सजा का ऐलान किया।
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) और नेता शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) को साइफर केस (cipher case) में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आज यानि 30 जनवरी को रावलपिंडी में स्पेशल कोर्ट (Special Court in Rawalpindi) के जज अबुल हसनत जुल्करनैन (Judge Abul Hasnat Zulqarnain) ने अदियाला जेल (Adiala Jail) में सुनवाई के दौरान इस सजा का ऐलान किया। सुनवाई के दौरान इमरान खान और कुरैशी कोर्ट में मौजूद थे।
कोर्ट में पेश नहीं हुए इमरान के वकील
जानकारी के मुताबिक, साइफर केस की सुनवाई पिछले साल से ही चल रही है। जज जुल्करनैन ने सुनवाई के दौरान पीटीआई के नेताओं से कहा कि उनके वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। इसलिए उन्हें सरकारी वकील दिए गए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि इमरान और कुरैशी से धारा 342 के तहत सवाल पूछे गए थे। हालांकि, कुरैशी ने कहा कि उनके वकील मौजूद नहीं हैं तो वे अपना बयान नहीं दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में करीब 1 हफ्ते पहले कोर्य का यह फैसला इमरान खान के राजनीतिक करियर के लिए खतरनाक हो साबित हो सकता है।
मैच पहले से ही तय है- इमरान
कोर्ट की सुनवाई से पहले इमरान खान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुकदमे की रफ्तार से पता चलता है कि मैच पहले से ही तय है। इस बीच खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू (US Assistant Secretary of State Donald Lu) को बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सत्ता प्रतिष्ठान से बातचीत करने की इच्छा जताते हुए कहा कि हाल की घटनाओं ने आमचुनाव को बदनाम कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ जांच कराने को कहेंगे जो चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकले हैं।
अब तक की सबसे बड़ी रैली करना चाहते है इमरान
इमरान खान ने दावा किया कि पीएमएल (एन) के सबसे बड़े नेता नवाज शरीफ कोर्ट के साथ एक समझौते के तहत पाकिस्तान लौट आए और वह अभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के लिए 'वीगो वाहन' का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि यदि एक बार अनुमति मिली तो वे अब तक की सबसे बड़ी रैली करेंगे।
इमरान खान ने किया बड़ा दावा
इसके अलावा इमरान खान ने दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल कमर जावेद बाजवा विपक्षी नेताओं के लिए एक समझौते की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अदालत से जनरल बाजवा, डोनाल्ड लू और सैन्य राजनयिक को गवाह के रूप में बुलाने के लिए कहेंगे।