Pakistan Explosion: बलूचिस्तान के दो शहरों में जोरदार धमाके, 28 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार यानि 7 फरवरी को बलूचिस्तान प्रांत में जोरदार दो धमाके हुए। इन दोनों धमाकों में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल है।

Pakistan Explosion: बलूचिस्तान के दो शहरों में जोरदार धमाके, 28 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Pakistan Explosion: पाकिस्तान (pakistan) में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार यानि 7 फरवरी को बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में जोरदार दो धमाके हुए। इन दोनों धमाकों में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल है। 

पहला धमाका बलूचिस्तान के पिशिन शहर (pishin city) में एक स्वतंत्र उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ (Asfand Yaar Khan Kakar) के कार्यालय के बाहर हुआ। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे। वहीं, दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह शहर (Qila Saifullah City)  में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी (Jamiat-Ulema-e-Islam Party) के कैंडिडेट मौलाना अब्दुल वासे (Candidate Maulana Abdul Wase) के ऑफिस के बाहर हुआ। इस हमले में 13 लोग मारे गए हैं, जबकि 10 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 28 लोगों की मौत हो गई है।

चुनाव आयोग ने हमलों पर मांगी रिपोर्ट

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव और सभी प्रांतों में चुनाव है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (Election Commission of Pakistan) ने हमलों को लेकर बलूचिस्तान के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। बलूचिस्तान के केयरटेकर सूचना मंत्री जन अचकजई (Information Minister Jan Achakzai) ने कहा कि पिशिन शहर में हुए पहले धमाके की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि विस्फोटक सामान एक बाइक में रखा था। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरे धमाके की वजह सामने नहीं आई है।

‘चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश’

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अली मर्दान खान डोमकी (Balochistan Chief Minister Ali Mardan Khan Domki) ने प्रांत में हुए हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शांतिपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने की एक साजिश है। हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम घायलों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले नेशनल और असेंबली इलेक्शन से पहले हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी और खैबर में पाकिस्तान तालिबान हमले कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले सीनेट में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को टालने की मांग की गई थी। वहीं, हालिया दिनों में आतंकी और हिंसा की बढ़ती घटनाएं किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं।

खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला

इससे पहले 5 फरवरी को बलूचिस्तान में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर धमाका हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया ARY न्यूज के मुताबिक इलेक्शन कमीशन के गेट के बाहर बम फटा। धमाका किसने और क्यों किया, इस बारे में जानकारी नहीं मिली। 5 फरवरी को एक और धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर में हुआ था। यहां एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 6 घायल हुए थे। पुलिस चीफ अख्तर हयात ने  बताया था कि 30 से ज्यादा आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उन्होंने थाने को चारों तरफ से घेरा और ग्रेनेड फेंके। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी।