IPL 2024: पंजाब ने घर में घुसकर दी मात, अब प्ले ऑफ के जाल में उलझी चेन्नई
बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले को पंजाब ने जीत लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसके घर में 7 विकेट से मात देने के साथ ही अब आईपीएल प्लेऑफ की रेस को दिलचस्प बना दिया है।
IPL 2024: आईपीएल में शामिल टीमों पर अब प्लेऑफ में जगह बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले गए सीएसके (csk) और पंजाब किंग्स (punjab kings) के बीच मुकाबले को पंजाब ने जीत लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसके घर में 7 विकेट से मात देने के साथ ही अब आईपीएल प्लेऑफ (ipl playoff) की रेस को दिलचस्प बना दिया है। इस जीत के बाद जहां पंजाब किंग्स (punjab kings) ने अपने लिए अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, हार के बाद चेन्नई उलझता हुआ दिख रहा है। जीत के बाद अब पंजाब प्वाइंट्स टेबल में गुजरात से ऊपर हो गई है। उसके 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं। जबकि टूर्नामेंट में उसे अभी 4 मैच और खेलने है।
आईपीएल 2024 में पहली बार आउट हुए धोनी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को उसके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ओपनरों ने 8 ओवर में टीम को 60 रनों के पार पहुंचा दिया। 64 रन के कुल योग पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। रहाणे ने 24 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रन का योगदान दिया. वहीं दूसरी तरफ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मोर्चा संभाले रखा। जबकि रहाणे की जगह बैटिंग करने आए शुभम दुबे शून्य पर चलते बने। एक दिन पहले ही ऐलान हुई टी 20 विश्वकप (T-20 World Cup)स्क्वाड में टीम इंडिया के लिए दुबे का सिलेक्शन हुआ है। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। जिसके लिए उन्होंने 48 गेंद का सामना किया। वहीं पंजाब के लिए भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की। किंग्स के लिए हरप्रीत बरार और राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने टीम के लिए दो- दो विकेट झटके जबकि सिर्फ 4 रन प्रति ओवर की इकोनॉमी से रन खर्च किए। अंत में चेन्नई की टीम ने 163 रन का टारगेट पंजाब के लिए फिक्स किया। एमएस धोनी इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। यह आईपीएल 2024 में पहला मौका है, जब धोनी ने अपना विकेट गंवाया।
प्लेऑफ के लिए चेन्नई को जीतने होंगे सभी मैच
वहीं, भारतीय स्पिनरों को शानदार गेंदबाजी के बाद विदेशी बल्लेबाजों ने पंजाब के लिए जीत का जिम्मा संभाला। जॉनी बियरस्ट्रो, रिली रूसो और सैम करन ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। बेयरस्टो ने 30 गेंद पर 46 और रिली रॉसो ने 23 गेंद पर 43 रन बनाए। कप्तान सैम करेन ने 20 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली। शशांक सिंह नाबाद 25 रन के साथ टीम के चौथे टॉप स्कोरर रहे। पंजाब ने यह मैच 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया। चेन्नई के लिए ये हार उसके रणनीतिकारों के माथे पर बल डालने वाली रही। इस हार ने चेन्नई की प्लेऑफ की राह को मुश्किल बना दिया है। मैच से पहले चेन्नई की टीम 9 मैचों में 10 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर थी। हालांकि, इस हार के बाद भी पॉइंट टेबल में वह चौथे नंबर पर ही है। लेकिन, अब उसके 10 मैच में 10 अंक है यही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अगले सभी मैच जीतने होंगे। वही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के भी इतने ही अंक हैं। इसके सीधे मायने है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings) को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ज्यादा कड़ी चुनौती मिलने वाली है।